बंगाल में बैन हुई ''द केरल स्टोरी'' तो आग बबूला हुए विवेक, CM ममता बनर्जी पर कसा तंज, कहा-तुम डरे क्यों हो

5/9/2023 5:34:43 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. विवादों के बीच 5 मई को रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी जहां दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में फिल्म पर बैन लगा दिया है। उनका कहना है कि राज्य में शांति बनाए रखने के लिए द केरल स्टोरी पर रोक लगाई गई है, क्योंकि फिल्म में दिखाई गई चीजें राज्य की व्यवस्था के लिए घातक हो सकती हैं। सीएम के इस फैसले के बाद  बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है। 

 

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ममता बनर्जी का एक वीडियो अटैच किया और लिखा- ''बहुत जरूरी, इस वीडियो में मुझे लगता है कि ममता दीदी मेरे बारे में बात कर रही हैं। हां मैं खिलाफत के भड़काए गए डायरेक्ट एक्शन नरसंहार के बचे लोगों का साक्षात्कार करने के लिए बंगाल आया था और नेपाल की पाठ की भूमिका। तुम डरे क्यों हो? द कश्मीर फाइल्स नरसंहार और आतंकवाद के बारे में था।''

 


बता दें, वेस्ट बंगाल में 'द केरल स्टोरी' बैन होने पर प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने नाराजगी जताई है। विपुल ने कहा, 'हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे। ऐसा नहीं है कि जिस राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां की सरकार हमें निशाना बनाने की कोशिश कर रही हैं। कई राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं फिर भी वहां फिल्म दिखाई जा रही है।'


बता दें, अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने पहले वीकेंड में 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।


 

Content Writer

suman prajapati