''द फैमिली मैन'' फेम शारिब हाशमी ने बयां किया हाल-ए-दिल, बोले ''नेशनल अवॉर्ड के लिए तड़प रहा हूं''

12/15/2021 12:01:46 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में एक्टर शारिब हाशमी के किरदार को भी खूब सराहा गया। इसमें उन्हें उनके रोल के लिए हाल ही में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला है। अवॉर्ड लेते वक्त शारिब अपनी सक्सेस का सारा क्रेडिट पत्नी नसरीन हाशमी को दिया। इसके साथ ही उन्होंने अवॉर्ड की खुशी और ओटीटी को लेकर दिल खोलकर बात की।


स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे शारिब ने कहा 'अवॉर्ड तो मेरा बचपन का प्यार है। जब छोटा था तो टीवी में अक्सर अवॉर्ड शो या फंक्शन देखकर एक्साइटेड हो जाता था। मुझे लगता है कि अवॉर्ड मिलने के बाद इंसान के इज्जत व सम्मान में चार चांद लग जाते हैं। सपने में आता था कि कभी मैं फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत रहा हूं। अब जाकर वो सपना सच हुआ, हालांकि अभी भी ऐसा लगता है कि मैं सपने में ही हूं।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Sharib Hashmi (@mrfilmistaani)


उन्होंने आगे बताया कि मेरे लिए अवॉर्ड बहुत मायने रखते हैं। ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि मुझे अवॉर्ड नहीं मिला तो मैं अफसोस न करूं। यार बहुत बुरा लगता है किसी और को अवॉर्ड लेते देखना। हालांकि आपको मूव ऑन करना पड़ता है। आप एक ही जगह खड़े होकर कंपलेन नहीं कर सकते। आपके काम को सम्मान दिया जा रहा है, यही सोचकर बहुत खुशी होती है। मुझे याद है एक फेमस अवॉर्ड शो में फिल्मिस्तान को जिस कैटिगरी में रखा गया था, उससे मुझे पूरा यकीन था कि ये अवॉर्ड तो मुझे ही मिलना है। जब नहीं मिला, तो बहुत अफसोस हुआ था। उस वक्त दिल टूट गया था।'

 

शारिब ने कहा-'हर आर्टिस्ट का सपना होता है कि वो अपने जीवन में एक बार नेशनल अवॉर्ड तो जरूर जीते। मैं तड़प रहा हूं कि मैं कुछ ऐसा करूं कि उस तक पहुंच जाऊं। खुद को इतना काबिल बना लूं कि नेशनल अवॉर्ड हासिल कर लूं। हालांकि अभी तो इसके लिए कोई शुरुआत भी नहीं की है, लेकिन यकीन है कि एक दिन ये सपना भी जरूर पूरा करूंगा।'


एक्टर बोले- 'मेरी जिंदगी के सारे अवॉर्ड्स मैं अपनी वाइफ डेडिकेट करना चाहता हूं। उसकी सपोर्ट के बिना तो सच में कुछ भी संभव था ही नहीं। मैंने एक्टिंग का फैसला ही एक ऐज के बाद लिया था। मेरी शादी हो चुकी थी, बाप बन गया था। उसके बावजूद उसने मेरे हर फैसले को सपोर्ट किया। अपने गहने बेचे, कई सुख सुविधाओं से समझौता किया है। वो हर तरीके से मेरे साथ रही। एक वक्त तो मैं खुद अपने डिसीजन पर सवाल करने लगा था कि कहीं मैंने एक्टिंग की राह चुनकर कोई गलती तो नहीं कर दी है। उसने मुझे डांटते हुए कहा कि कभी अपने डिसीजन पर सवाल मत उठाना और बस फोकस रहो। सब ठीक होगा। जब अवॉर्ड ले भी रहा था तो लगा कि यह अवॉर्ड मुझसे ज्यादा मेरी वाइफ डिजर्व करती है।'

 

शारिब हाशमी ने अपनी बात खत्म करते कहा कि मैं एक्टिंग तो लंबे समय से कर रहा हूं लेकिन फैमिली मैन को मैं अपना दूसरा जन्म ही मानता हूं। मैं पूरे मेकर्स का ताउम्र शुक्रगुजार रहूंगा। फिल्म मेरी जिंदगी व करियर का टर्निंग पॉइंट है। मुझे मनोज बाजपेयी जैसे दिग्गज के साथ काम करने का मौका मिला है। अगर लोगों के बीच पहचान बनी है, तो उसका क्रेडिट फैमिली मैन को ही जाता है। इस शो ने मुझे अवॉर्ड के साथ-साथ रिवॉर्ड भी दिलाया है।'


 

Content Writer

suman prajapati