गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की अंतिम विदाई में पहुंचे तमिल सुपरस्टार थालापथी विजय, तस्वीरें वायरल
9/27/2020 12:39:51 PM

मुंबई. दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का बीते शुक्रवार को निधन हो गया है। गायक कोरोना वायरस से जंग हार गए। गायक ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा। एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से पीड़ित थे। उन्हें अगस्त महीनें में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उनकी सेहत लगातार गिरती गई। कोरोना वायरस के चलते उन्होंने बीते शुक्रवार को दम तोड़ दिया।
इसके बाद बीते शनिवार को एसपी बालासुब्रमण्यम को अंतिम विदाई दी गई। गायक का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। गायक के अंतिम संस्कार में कोरोना वायरस के डर के बावजूद तमिल सुपरस्टार थालापथी विजय शामिल हुए। गायक की अंतिम विदाई में तमिल सुपरस्टार थालापथी विजय को देखकर फैंस काफी उत्साहित हुए। जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
बता दें एसपी बालासुब्रमण्यम ने हिंदी फिल्म जगत के करीब 40,000 गानों को अपनी आवाज दी। गायक सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा कई स्टार्स के लिए गाने गा चुके थे। हिंदी फिल्म जगत में एसपी बालासुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज के नाम से जाना जाता था। गायक ने 90 के दशक में सलमान खान के लगभग सभी सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी थी। एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन से पूरे भारतीय फिल्म जगत में शोक की लहर है। बता दें आखिरी बार एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने फेवरेट सुपरस्टार रजनीकांत के लिए फिल्म अन्नाथे में गाना रिकॉर्ड किया है। जिसकी जानकारी फिल्म के संगीतकार डी अम्मान ने गायक के निधन के बाद दी है।#thalapathy #Vijay paid his last Respects to #spbalasubramaniam#spbalasubrahmanyam#SPB #spbalasubramanyam#spbalasubraniam #spbalu#spbsir #spbnomore #spbfc #spblivesforever #spbliveson#spbvoice #spb_insta #spbfans#thalapathi #thalapathyvijay#vijaythalapathy#cinemamattum pic.twitter.com/z1HHQQnp36
— Cinema Mattum (@CMattum) September 26, 2020
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!