राम मंदिर निर्माण के लिए तेलगू स्टार ने दान किए 30 लाख, अक्षय समेत इन स्टार्स ने भी दिया चंदा

1/23/2021 1:15:32 PM

मुंबई जन सेना पार्टी के अध्यक्ष और तेलगू फिल्म स्टार पवन कल्याण ने हाल ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए दान दिया। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 30 लाख रुपए का चंदा दिया।

PunjabKesari

इस बारे में पवन कल्याण ने कहा कि पूरे देश के लोग स्वेच्छा से राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। पवन के साथी और जनसेना पार्टी के लीडर्स, जिनमें इसाई और मुस्लिम भी शामिल हैं, उन्होंने भी अपनी ओर से दान दिया। एक्टर ने दोनो चेक को मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों को सौंप दिए हैं। 

PunjabKesari


अक्षय कुमार और गुरमीत चौधरी भी कर चुके हैं दान

 बता दें कि इससे पहले बाॅलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने का एलान किया थ हालांकि उन्होंने रकम का खुलासा नहीं किया था। वहीं टीवी पर भगवान राम का किरदार निभा चुके गुरमीत चौधरी ने भी डोनेशन की बात कही।

PunjabKesari

इसके अलावा प्रोड्यूसर मुनीष मुद्रा ने भी मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ देने का ऐलान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Related News

Recommended News