Pics: व्हाइट लहंगे में तारा सुतारिया का स्टनिंग लुक, रैंप पर बिखेरे हुस्न के जलवे

3/16/2020 1:46:08 PM

मुंबई: Bombay Times Fashion Week  2020 का फैशन वर्ल्ड में आगाज हो चुका है। हर कोई इस इवेंट में अपना जलवा दिखा रहा है। वहीं इस फैशन इवेंट के तीसरे दिन डायना पेंटी, तारा सुतारिया, सयानी गुप्ता शो स्टॉपर थीं। लेकिन जैसे ही तारा सुतारिया रैंप पर उतरीं सबकी धड़कने रुक गई उन्होंने सबको अपनी वाॅक और ड्रेस से इम्प्रेस किया। तारा ने AZA लेबल और डिजाइनर दिव्या राजवीर के लिए शो स्टॉपर बनीं। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस व्हाइट लहंगे में काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही है। उनका क्राॅप टाॅप वन शोल्डर था जो उनके लुक को चार-चांद लगा रहा है। इसके साथ सटबल मेकअप, स्लिवर ईयरिग्स तारा के लुक को कंप्लीट कर रहे हैं। तारा की ये तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। तो चलिए डालते हैं तारा सुतारिया के लुक्स पर एक नजर...

PunjabKesari

Tara Sutaria Photo

PunjabKesari

Tara Sutaria Wallpaper For Desktop 

PunjabKesari

Tara Sutaria HD Image Download

PunjabKesari

Tara Sutaria HD Photo Download 

PunjabKesari

Tara Sutaria HD Photo Download 

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तारा सुनील शेट्टी के बेटे आहान शेट्टी के साथ फिल्म तड़प में नजर आएंगे। यह तेलगू फिल्म RX 100 का रीमेक है। इसके अलावा तारा हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मरजावां' में दिखीं थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Related News

Recommended News