पायल घोष के अनुराग पर मीटू मामले पर भड़कीं तनुश्री दत्ता, कहा-मेरे सेक्शुअल हैरसमेंट केस की किसी से तुलना न करें

10/3/2020 5:14:32 PM

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में मीटू आंदोलन खड़ा करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके सुर्खियों में होने की वजह इस बार मीटू आंदोलन नहीं, बल्कि इस बार वो इस मामले से दूर रहना चाहती हैं। हाल ही में पायल घोष के अनुराग कश्यप पर आरोपों के बाद तनुश्री दत्ता ने लोगों से अपील की है कि उनका केस इस केस से न जोड़ा जाएं नहीं तो नाना पाटेकर जैसा सेलिब्रिटी आसानी से बच निकलेगा। 



तनुश्री ने एक स्टेटमेंट में कहा-अन्य सभी लोगों की तरह वह भी पायल घोष के केस पर कन्फ्यूज हैं और इसलिए इस पर कोई कॉमेंट नहीं करना चाहती हैं। अपने स्टेटमेंट में तनुश्री ने लिखा, 'कुछ पेड प्रोपगेंडा चलाने वाले जर्नलिस्ट और ट्विटर ट्रोल्स मेरे केस की तुलना पायल घोष के केस से करना चाहते हैं ताकि नाना पाटेकर को हैरसमेंट केस में पाक साफ दिखाया जा सके।' अपने इस स्टेटमेंट में तनुश्री ने नाना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बहुत सारे सबूत दिए जाने के बावजूद उन्होंने लॉ ऐंड ऑर्डर व्यवस्था को खरीदकर उनका लीगर हैरसमेंट भी किया। तनुश्री ने आगे स्टेटमेंट में कहा- 'मैं पायल घोष के केस पर कॉमेंट नहीं करना चाहती क्योंकि बाकी लोगों की तरह मैं भी कन्फ्यूज हूं। लेकिन 'हॉर्न ओके प्लीज' के दौरान किया हैरसमेंट बॉलिवुड के इतिहास में एक काला धब्बा है और तब तक बना रहेगा जबतक कि मुझे न्याय नहीं मिल जाता और मेरा एक्टिंग करियर एक बार फिर शुरू नहीं हो जाता। इस अपराध के लिए किसी को तो कीमत चुकानी ही चाहिए।'


इसके अलावा तनुश्री ने कहा, 'मैं इस घटना के बाद कई सालों तक डिप्रेशन में रही और कई बार खुद को खत्म करने तक का सोचा। इसके बाद मैं आध्यात्मिकता की राह पर चली और फिर दोबारा विश्वास हासिल कर पाई कि मैं जी सकती हूं। मैं ऐसी कोई भी कोशिश जो नाना पाटेकर और गणेश आचार्य के नाम को हटाने के लिए हो रही हो, इसे तबाह कर दूंगी। मैं जीवन में बहुत परेशान रही हूँ एक अकेली महिला जिसके पीछे कोई नहीं है। इस घटना के कारण मैंने अपना बेहतरीन बॉलीवुड करियर हार दिया। वो लोग भी एक दशक से ज्यादा अपना करियर नहीं बचा पाए। मैं हर जगह इस घटना के साथ भुगतती रही। बॉलीवुड हमेशा इसके लिए जवाबदेह रहेगा।’


बता दें पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर काफी पहले उनके साथ सेक्शुअल मिसकंडक्ट और यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। पायल ने अपनी शिकायत में कहा है कि अगस्त 2013 में अनुराग कश्यप ने उन्हें अपने घर बुलाकर यौन शोषण करने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने अनुराग को भी 

Smita Sharma