बेहद दर्दनाक थे नट्टू काका के आखिरी दिन, को-स्टार बोला-दो महीनों से न कुछ खा पा रहे थे, ना निगल पा रहे थे ''

10/4/2021 1:52:02 PM

मुंबई:13 सालों से लगातार शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले 'नट्टू काका' यानि एक्टर घनश्याम नायक का निधन हो गया। घनश्याम नायक ने 3 अक्टूबर को 77 की उम्र में अंतिम सांस ली। वहीं 4 अक्टूबर को उन्हें अंतिम विदाई दी गई। घनश्याम नायक के अंतिम संस्कार में तारफ मेहता की पूरी टीम पहुंची।

घनश्याम नायक कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। वह आखिरी दिनों में काफी दर्द से गुजर रहे थे। इस बात की जानकारी नट्टू काका के को स्टार बाघा यानि तन्मय वेकारिया ने दी। उन्होंने बताया कि कैसे एक्टर अंतिम दिनों न तो खा पाते थे और न ही कुछ निगल पाते थे। 

शो में तन्मय वेकारिया के उनके साथ सबसे ज्यादा सीन हुआ करते थे। ऐसे में उनका अचानक इस दुनिया से चले जाना तन्मय के लिए भी सदमे की तरह है।तन्मय ने अपने इंटरव्यू में कहा-'ये हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है।न केवल मेरे लिए बल्कि पूरी टीम के लिए। हम सभी उनसे बहुत जुड़े हुए थे।वो बहुत अच्छे और शुद्ध आत्मा थे। यह वास्तव में अविश्वसनीय है और हम सभी सदमे में हैं कि वो अब नहीं रहे।उनके बेटे ने मुझे  करीब 5:45 पर फोन करके ये बताया।'

घनश्याम नायक के बारे में बात करते हुए  तन्मय ने आगे कहा-'वो पिछले 2-3 महीनों से बहुत दर्द में थे और मुझे लगता है कि अब वह बेहतर जगह पर हैं।मैं जब भी उनके बेटे से बात करता था, तो वो मुझे बताता था कि कैंसर की वजह से उन्हें बहुत दर्द होता है। वो न तो निगल सकते है, न ही खा सकते हैं और न ही पानी पी सकते हैं इसलिए एक तरह से वो अब भगवान के सुरक्षित हाथों में है। उनकी आत्मा को शांति मिले।' 

उन्होने कहा-'मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी उनके जैसे शख्स से कभी मिलूंगा। वो एक बहुत ही सरल व्यक्ति थे और मैंने उन्हें कभी नहीं देखा कि वो किसी के बारे में बुरा बोलें। वो हमेशा सकारात्मक बातें करते थे वो अपने काम को लेकर भी काफी इमोशनल थे। शायद ईश्वर के पास उनके लिए कुछ बेहतर था। मैं और पूरा तारक परिवार उन्हें हमेशा याद करेगा।'


 

Content Writer

Smita Sharma