नहीं रहे मशहूर डायरेक्टर जीएन रंगराजन, कमल हासन-श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म ''मीनदम कोकिला'' का किया था निर्देशन

6/3/2021 5:31:57 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. तमिल सिनेमा से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है। तमिल के दिग्गज फिल्म निर्देशक जीएन रंगराजन का निधन हो गया है। वह अभी 90 साल के थे। उनकी मौत की खबर उनके बेटे और फिल्म निर्देशक जीएनआर कुमारावेलन ने दी है।


बता दें, जीएन रंगराजन का निधन सुबह 9 बजे के करीब हुआ है। वह बढ़ती उम्र की समस्याओं से पीड़ित थे। उनका अंतिम संस्कार आज ही चेन्नई में किया जाएगा।
जीएनआर कुमारावेलन ने अपने पिता की तस्वीर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- "मेरे पिता, मेरे मेंटर, मेरे प्यार आज सुबह 8:45 बजे गुजर गए। मुझे आप सबकी दुआओं की इस मुश्किल वक्त में जरूरत है, जिससे मेरे परिवार को इस दुख को झेलने में ताकत मिलती रहे।"


जीएनआर का ये पोस्ट देख फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और स्टार्स सोशल मीडियाके जरिए निर्देशक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बता दें जीएन रंगराजन ने एक्टर कमल हासन के साथ कई फिल्मों में काम किया है। उनकी मशहूर फिल्मों में 'महारसन', 'कल्यानारमन', 'एलम इनबामयम', 'कादल मीनगल', 'मुथू एनगल सोथू', 'पल्लवी मीनदम पल्लवी', 'अदुथातु अल्बर्ट' शामिल हैं। निर्देशक ने कमल हासन और श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म 'मीनदम कोकिला' से खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Content Writer

suman prajapati