पैरेंट्स के बाद अब डेडली कोरोना वायरस का शिकार हुईं तमन्ना भाटिया, हैदराबाद के हॉस्पिटल में हैं एडमिट
10/5/2020 9:03:47 AM

मुंबई: डेडली कोरोना वायरस के कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ अनलॉक के कारण इंडस्ट्री से जुड़ा हर काम में से शुरु हो गया है, लोग काम पर बाहर निकल रहे हैं। वहीं टीवी और बॉलीवुड के स्टार्स कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। बाॅलीवुड की बात करें तो बीते दिनों एक के बाद एक कई एक्टर्स के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। उनमें से कई स्टार्स एकदम ठीक हो गए हैं।
इसी बीच खबर आई है कि फिल्म 'बाहुबली' की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कोरोना वायरस की शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें गंभीर हालत में हैदराबाद स्थित अस्पताल में भर्ती हैं। ईटीटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो शूटिंग के दौरान ही तमन्ना भाटिया में कोरोना वायरस के कुछ लक्षण देखने को मिले, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया तो वो पॉजिटिव आया है। वहीं जैसे ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई उन्हें फौरन हैदराबाद के ही एक निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका कोविड-19 का इलाज जारी है।
जानकारी के लिए बता दें कि बता दें कि कुछ दिनों पहले ही तमन्ना भाटिया ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि उनके माता-पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया था। इस बात की जानकारी देते हुए तमन्ना भाटिया ने लिखा था-'बीते कुछ दिनों से मेरे माता-पिता को कोरोना वायरस के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। जिसके बाद हमने एतिहयातन सभी का टेस्ट घर पर ही करवाया था। अभी इसकी रिपोर्ट्स आ गई हैं और दुर्भाग्यवश मेरे माता-पिता का टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। हमने प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी है। बाकी मैं और मेरा स्टाफ निगेटिव पाया गया है। भगवान की दया से हम ठीक हैं और आपकी दुआएं हमारी मुश्किलें आसान कर रही हैं।'
वर्कफ्रंट की तो आने वाली वेब सीरीज के अलावा तमन्ना भाटिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ आने वाली फिल्म 'बोले चूडियां' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को नवाजुद्दीन के भाई शमास नवाब डायरेक्टर कर रहे हैं। तमन्ना भाटिया बीते कुछ दिनों से हैदराबाद में हैं। यहां पर वो अपनी आने वाली वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी