''तारक मेहता'' फेम जेठालाल बोले-''कोरोना वायरस ने सारी हेकड़ी उतार दी,अब सरकार को दोष देने से क्या होगा''

5/12/2021 3:02:16 PM

मुंबई: टीवी के पाॅपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल उर्फ एक्टर दिलीप जोशी का हाल ही में कोरोना वायरस से होने वाली परेशानियों पर अपनी राय दे ही है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि लोगों का जीवन बहुत महत्वपूर्ण और विश्वास है कि ये बीमारी जल्द ही खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा-'जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, तब भी लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। लोग बिना मतलब इधर-उधर आने और जाने से बचें।लोगों को जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए।

अगर हम नियमों का पालन नहीं करेंगेयह कभी खत्‍म नहीं होगा। हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही होगा, मास्क पहनना ही होगा, वैक्सीनेशन करवाना ही होगा। सरकारों को दोष देने से कुछ नहीं होगा।'

दिलीप जोशी ने आगे कहा-'मैं भगवान में भरोसा करता हूं। सारी हेकड़ी इस महामारी ने उतार दी है। सारा विकास, तकनीक, पैसा, आपका नाम सब धरा का धरा रह गया है। परिवार और स्वास्थ्य के अलावा कुछ भी मायने नहीं रखता है, यह बात हमें समझनी होगी।'

 लाॅकडाउन की वजह से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है। इस बारे में बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा- 'काम है, एक बार फिर शुरू हो जाएगा मगर लोगों का जीवन बेहद महत्वपूर्ण है। दूसरे प्रॉडक्शन्‍स जो अलग-अलग शहरों में शूट कर रहे हैं, निश्चित तौर पर सावधानी बरत रहे होंगे।' बता दें कि दिलीज जोशी हम आपके हैं कौन समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन उन्हें असली पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिली है। 
 

Content Writer

Smita Sharma