19 की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हुईं थीं तारक मेहता की ये एक्ट्रेस, दर्द बयां करते हुए बोली-''कभी नहीं भूल सकती वो मेरे ऊपर.....
7/17/2021 1:09:05 PM

मुंबई: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 12 सालों से भी ज्यादा लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के तमाम कैरेक्टर भी घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं। हाल ही में इस शो की एक एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने उस शर्मनाक वाक्य को याद कर बताया कि स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की।
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि आराधना शर्मा हैं जो हाल ही में शो के कुछ एपिसोड में नजर आईं थीं। हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान आराधना ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा-'मेरे साथ एक घटना घटी और मैं इस घटना को अपनी लाइफ में कभी नहीं भूल सकती हूं। यह 4-5 साल पहले हुआ था। उस समय मैं पुणे में पढ़ रही थी। यह मेरे होमटाउन रांची में हुआ था। एक व्यक्ति था जो मुंबई में कास्टिंग कर रहा था। मैं पुणे में मॉडलिंग असाइनमेंट कर रही थी। मैं रांची गई क्योंकि उसने कहा कि वह किसी भूमिका के लिए कास्टिंग कर रहा है।
हम एक कमरे में स्क्रिप्ट रीडिंग कर रहे थे। इसके बाद उस व्यक्ति ने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या हो रहा है। मैंने उसे धक्का दिया, दरवाजा खोला और भाग गई। यह दुखद था। मैं इसे किसी के साथ कई दिनों तक शेयर नहीं कर सकी। जब यह हुआ मैं 19 या 20 साल की थी। मुझे बहुत बुरा लगा था।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा-'इस घटना के साथ मुझे विश्वास संबंधी समस्याएं होने लगी। मैं किसी आदमी के साथ एक ही कमरे में नहीं रह सकती थी। यहां तक की अपने पिता के साथ भी नहीं। मैं और मेरी मां सामना करना चाहते थे लेकिन हमारे परिजनों ने हमें रोक दिया। इंडस्ट्री में महिलाओं को न केवल उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है बल्कि उन्हें बॉडी शेमिंग और केजुअल सेक्सिजम का भी सामना करना पड़ता है।'
बता दें कि आराधना शर्मा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जासूस दीप्ति की भूमिका निभाई थी। वह इसे अपने करियर का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट मानती हैं। इस शो से पहले आराधना 'अलादीन - नाम तो सुना ही होगा' का हिस्सा थीं जिसमें उन्होंने सुल्ताना तमन्ना की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह रियालिटी शो स्पिलिट्सविला 12 में भी नजर आ चुकी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

भारत में वापिस लौट रहा कोरोना: देश में नए मामले एक बार फिर से हजार के पार, कल की तुलना में आए 435 अधिक केस

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Mata Vaishno Devi: दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी नि:शुल्क बैटरी कार व घोड़ा सुविधा