PM मोदी के कृषि कानून वापस लेने के ऐलान पर तापसी ने दी प्रतिक्रिया, ऋचा चड्ढा बोलीं- भारत को अपने किसानों से सीखने की जरूरत

11/19/2021 11:12:38 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. आज यानि प्रकाश पर्व के मौके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बड़ा तोहफा दिया है। प्रथम पातशाही गुरू नानक देव जी जन्मदिवस के मौके पर पीएम ने तीन कृषि कानूनो को रद्द करने का ऐलान किया है, जिसके बाद पूरा देश खुश से झूम उठा है और किसानों में खुशियां मनाई जा रही हैं। लोग पीएम मोदी के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर अपनी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और ऋचा चढ्डा का भी रिएक्शन सामने आया है।


 

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पीएम मोदी के ऐलान वाला एक स्क्रीन शॉट ट्वीट करते हुए लिखा- 'इसके साथ ही, गुरुपरब दियां सब नूं वधाइयां.'


वहीं ऋचा चड्ढा ने भी पीएम के फैसले पर खुशी जताते हुए दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'भारत को अपने किसानों से सीखने की जरूरत है. सैल्यूट.'
वहीं दूसरे ट्वीट में ऋचा ने लिखा- 'जीत गए आप। आप की जीत में सब की जीत है।'


बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये फैसला किसानों के आंदोलन को एक साल पूरा होने के ठीक 6 दिन पहले लिया है। पिछले साल यानि 2020 को देश के किसानें ने केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानूनो के खिलाफ धरना दिया था। ऐसे में एक साल पूरा होने से पहले किसानों को उनकी कानूनों खिलाफ लड़ाई की बड़ी जीत हासिल हुआ है, जिसका पूरा देश जश्न मना रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News