''मंदिर के अंदर 8 साल की मासूम से गैंगरेप पर आपका खून नहीं खौला तो किसिंग सीन पर क्यों'': स्वरा भास्कर

11/27/2020 11:31:04 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और एक्ट्रेस तब्बू की वेब सीरिज 'ए सूटेबल बॉय' इन दिनों काफी सुर्खियों में हैइस सीरीज के सीन को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर रविवार से ही इस शो के बॉयकॉट की मांग कर रहा है। वजह है इसके कुछ सींस जिसे लेकर यूजर्स का कहना है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।

Bollywood Tadka

दरअसल, सीरीज में मुख्य किरदार लता और कबीर को एक सीन में मंदिर में किस करते दिखाया गया है। इस सीन के बैकग्राउंड में भजन भी चल रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह सीन हिंदू धर्म के विरुद्ध है।

PunjabKesari

वहीं अब इस विवाद पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कठुआ गैंगरेप की याद दिलाते हुए सीन का बचाव किया। स्वरा ने ट्वीट कर लिखा-'अगर कठुआ में 8 वर्ष की बच्ची के साथ मंदिर में हुए वास्तविक गैंगरेप से आपका खून नहीं खौला और आपकी आत्मा नहीं कांपी तो आपको कोई अधिकार नहीं कि आप मंदिर में किस सीन के काल्पनिक चित्रण से ऑफेंड हों।' 

PunjabKesari

वहीं ये ट्वीट कर स्वरा ने अपने लिए आफत मोल ले ली है। लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। उनके इस ट्वीट पर गुज्जू नाम के एक यूजर ने लिखा- 'मदरसा में एक मौलाना द्वारा एक लड़की का बलात्कार किया गया। क्या आपकी हिम्मत है कि आप उस पूरे समुदाय के बारे में कुछ बोल सकें या फिर पूरे समुदाय को उस एक काम के लिए जिम्मेदार ठहरा सकें? क्या आप उनके समुदाय पर कोई कमेंट कर सकती हैं?'

PunjabKesari
हरीश नाम के एक यूजर ने लिखा- 'उस वक्त भी खौला था और अब भी खून खौला है। मंदिर धर्मनिरपेक्षता को दिखाने और भावनाओं को व्यक्त करने की जगह नहीं है। यह पूजा करने की जगह है और इसे सम्मान दिया जाना चाहिए।' 

PunjabKesari

जतन ठक्कर नाम के एक यूजर ने लिखा- 'एक उदाहरण सेट कर दो फिर, मस्जिदों में किसिंग सीन दो, मैं तुम्हें सलाम करूंगा।'

 

PunjabKesari

वेकअप इंडिया नाम के एक यूजर ने स्वरा भास्कर को जवाब दिया- 'हम 8 साल की उस बच्ची के लिए भी लड़ें और अब मंदिर में किसिंग सीन के खिलाफ भी लड़ रहे हैं। यह सब हम धर्म या जाति देखकर नहीं करते। तुम्हारे जैसे कम्युनिस्ट ही रेप में भी धर्म और जाति ढूंढ़ते हैं।' 

PunjabKesari


विजय आनंद नामक एक यूजर ने लिखा-'गलत हमेशा गलत होता है। मुख्य मुद्दा यह है कि फिल्ममेकर इस तरह के सीन को रखते ही क्यों हैं जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो'। 

PunjabKesari

अतुल गौतम ने लिखा-'कहीं से जलने की बदबू आ रही है। लगता है तीर निशाने पर लगा है। कठुआ के दोषी पहले ही सलाखों के पीछे हैं और अब ए सूटेबल बॉय के क्रू की बारी है।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News