कंगना ने शेयर किया आमिर से जुड़ा फेक वीडियो तो स्वरा भास्कर ने जोड़े हाथ बोलीं ''थक जा बहन''
8/24/2020 2:29:00 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ जमकर आवाज उठाई है और लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने ट्विटर पर ऑफिशियली एंट्री भी कर ली है। कंगना जहां अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं, वहीं कई बार उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ जाता है, जैसा कि हाल ही में देखने को मिला। इस बार यूजर्स ने न कंगना को ट्रोल ही किया बल्कि एक्ट्रेस की स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे डाली।
दरअसल, कंगना से एक रिलेटेड आर्टिकल में बताया गया कि उन्होंने आमिर का फेक इंटरव्यू ट्वीट किया और दावा किया कि वह अपने बच्चों को सिखाते हैं कि वे सिर्फ इस्लाम को फॉलो करें। बस फिर क्या, शुरू हो गई ट्रोलर्स के कमेंट की बौछार। इसी बीच स्वरा भास्कर ने भी कंगना पर निशाना साध डाला।
स्वरा ने कंगना से संबंधित उस आर्टिकल पर कमेंट करते हुए लिखा, 'थक जा बहन।' इसके साथ ही उन्होंने 5 बार हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया।
स्वरा के इस ट्वीट के बाद यूजर्स दो गुटों में बंटे नजर आए। एक गुट जिसमें यूजर्स ने स्वरा को कंगना के लिए ऐसा कमेंट करने की लताड़ लगाई और दूसरा गुट जिसमें फैंस स्वरा की बात से सहमत दिखाई दिए।थक जा बहन। 🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽 https://t.co/ZMTtCJDNyF
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 23, 2020
एक यूजर ने स्वरा भास्कर के कमेंट पर रिट्वीट करते हुए लिखा, कंगना रनौत अपने आप को समझती क्या है,जो मन में आएगा वह बोलेगी सिर्फ झूठ और झूठ बोल रही है यह किसके दम पर हो रहा है। कंगना रनौत जैसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए।कंगना राणावत अपने आप को समझती क्या है
— Gaurav Rathor (@KauravRathor) August 23, 2020
जो मन में आएगा वह बोलेगी सिर्फ झूठ और झूठ बोल रही है यह किसके दम पर हो रहा है कंगना राणावत जैसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए
एक ने लिखा, आप कब तक रूकेंगी स्वरा आंटी, पूछता है भारत।When will you stop swara Aunty!! PUCHTA HAI BHARAT !!!
— 🦋#JusticeForSushantSinghRajput (@rupali0023) August 23, 2020
ऐसे ही कई यूजर्स ने दोनों एक्ट्रेसेस को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO
