#justiceForRhea:''हत्या का सबूत नहीं, सुशांत की फैमिली ने बोला ''झूठ'''': स्वरा भास्कर

9/9/2020 10:34:44 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्ट्रेस  रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं। इस केस की जांच सीबीआई , ईडी और एनसीबी कर रही है। सुशांत केस में रिया को ड्रग मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है और 11 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस खबर के बाद से ही रिया को बॉलीवुड से कई लोगों के सपॉर्ट्स भी मिलने लगे हैं, जिनमें से एक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी हैं।

PunjabKesari

स्वरा भास्कर ने एक मैग्जीन में अपने कॉलम में रिया को मीडिया ट्रायल की तुलना 17 वीं सदी के सलेम चुड़ैल वाली घटना से की है। उन्होंने लिखा-'रिया को पिछले कुछ दिनों में कई नाम दिए गए हैं और यह काम एसएसआर वॉरियर्स के द्वारा किया जा रहा है। रिया के खिलाफ फैलाई जा रही थ्योरीज लगातार बढ़ती जा रही हैं और उसके परिवार, स्टाफ और बिल्डिंग को लगातार घेरा जा रहा है।'

PunjabKesari

स्वरा भास्कर ने अपने लेख में लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत मृत्यु मामले में हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है, 'जो सबूत अब तक सामने आए हैं, उनसे साफ है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का झूठ सबके सामने आ रहा है। इस मामले में जिस तरह का खेल खेला जा रहा है वो किसी टीवी धारावाहिक या फिर रिएलिटी शोज जैसा है।'

PunjabKesari

बता दें कि स्वरा भास्कर ने कुछ दिनों पहले एक ट्वीट करके भी रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट किया था। स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'रिया चक्रवर्ती के साथ खतरनाक मीडिया ट्रायल चल रहा है। मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट सही फैसला लेगा फेक न्यूज फैलाने वालों को सजा मिलेगी। हम सभी को कानून पर भरोसा करना चाहिए और उसे उसका काम करने देना चाहिए।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Related News

Recommended News