बॉलीवुड में Swara Bhasker को नहीं मिल रहा काम, एक्ट्रेस का छलका दर्द
12/6/2022 4:13:06 PM

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अकसर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्टिंग के साथ साथ उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया है। वहीं स्वरा सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिए रहती हैं। देश के किसी भी मुद्दे पर वह खुलकर अपनी राय रखती हैं। यही वजह है कि कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। वहीं स्वरा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने करीब 7 हिट फिल्में दी हैं। बावजूद इसके उनकी झोली उतनी फिल्में नहीं हैं, जितनी होनी चाहिए। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस का दर्द छलक पड़ा।
जी हां, स्वरा भास्कर ने कहा कि ‘मैंने जान बूझकर रिस्क लिया है। मुझे अपना काम सबसे ज्यादा प्यारा है। इस रिस्क की बड़ी कीमत है। निजी और इमोशनल रुप से रहा है। मुझे पर्याप्त काम नहीं मिलता है, जो मौके मुझे मिले हैं, उससे कहीं ज्यादा बेहतर एक्टर हूं मैं और उससे अधिक काम करने में भी सक्षम हूं। मेरे करियर का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर रहा है। मैं 6-7 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही हूं। वेब सीरीज में लीड थी, कभी मुझे खराब रिव्यू नहीं मिले. मुझे ऐसा फील नहीं होना चाहिए कि मुझे पर्याप्त काम नहीं मिलता लेकिन ये साफ है कि उतना काम नहीं है।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में जनवरी में 5,17,000 लोगों को मिला रोजगार, बेरोजगार दर घटी

अमेरिका के एयरस्पेस पर दिखा चीनी जासूसी गुब्बारा, रक्षा मंत्रालय ने कहा- 3 बसों जितना बड़ा था साइज

अमेरिकी विदेश मंत्री ने बीजिंग की यात्रा पर लगाया ब्रेक, जानें क्या है वजह?

बाढड़ा में सड़क के गड्ढे ने निगली जिंदगी, बाइक में हुई आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत, 1 घायल