स्वरा भास्कर ने तालिबानी आतंकियों से की हिंदुत्व की तुलना,यूजर्स बोले-''दीदी अगर यहां आतंक होता तो तुम्हारे खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ के पोस्टर होते''

8/18/2021 2:30:41 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। स्वरा बाॅलीवुड से लेकर समाजिक हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली स्वरा कई बार इन बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर आ जाती हैं। हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, इस समय हर कोई अफगानिस्तान पर हुए तालीबान कब्जे पर अपनी राय रख रहा है।

स्वरा ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी, जिसकी वजह से वो विवादों से घिर जाती हैं। स्वरा ने अपने हालिया ट्वीट में तालिबानी आतंकियो की तुलना हिंदुत्व से कर दी। उनके इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर लगातार स्वरा भास्कर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

 

स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'हम हिंदुत्व के आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते और हम तालिबान के आतंकी हमले से टूट गए हैं और पूरी तरह से सदमें में हैं। हम तालिबन के आतंक से शांत नहीं हो सकते और हम सभी हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य पीड़िता या उत्पीड़क की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।'

 

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना हो रही है। लोगों के अंदर उनके इस ट्वीट के बाद उनके प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है। 

 एक दूसरे यूजर ने लिखा- '#ArrestSwaraBhasker अरे दीदी अगर इतनी दिक्कत है तो वहां चली जा, जहां पर न हिंदू हो और न हिंदुत्व, यहां ‘हिंदुस्तान’ में क्यों झक मार रही हो… उदाहरण के लिए-पाकिस्तान, बांग्लादेश, तुर्की, कुवैत, इराक में शांतिप्रिय लोगों के साथ आनंद लें।' एक यूजर ने लिखा-'स्वरा भास्कर आप बिना किसी नतीजे के मेरे धर्म के खिलाफ खुलेआम लिख रही हैं, इसका मतलब है कि हिंदुत्व आतंक नहीं है। अगर यह आतंक होता, तो अगले ही पल आपने अपने खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ के पोस्टर दिखे होते।'


वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर आखिरी बार भाग बीनी भाग सीरीज में नजर आईं थीं। ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

Content Writer

Smita Sharma