मोदी से जॉब मांगने पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, यूजर्स बोले ''मोदी जी देश के प्रधानमंत्री है, कोई प्रोड्यूसर-डायरेक्टर नहीं''

2/26/2021 10:45:15 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. गुरुवार से सोशल मीडिया पर #मोदी_जॉब_दो और #मोदी_रोजगार_दो खूब ट्रेंड कर रहे हैं। लोग इसे ट्विटर पर खूब फोलो कर रहे हैं। वहीं अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपने ट्विटर पर इसे टैग किया है और देश के युवाओं के लिए रोजगार की मांग उठाई है। स्वरा का ये ट्वीट अपने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "देश के युवाओं की आवाज कह रही है #मोदी_जॉब_दो और #मोदी_रोजगार.''


इस ट्वीट के चलते कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक ने लिखा, "ठीक से एक्टिंग करो। प्रोडक्शन हाउस तुम्हें काम देंगे। मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं। कोई प्रोड्यूसर-डायरेक्टर नहीं।"

 

वहीं दूसरे ने लिखा, "फिल्म इंडस्ट्री ज्यादातर टैलेंट, लुक्स और प्रभाव पर काम करती है। अगर आपके पास खुले हुए मुंह और ठंडे पसीने के साथ नॉन स्माइलिंग फेस हो तो मोदीजी क्या कर सकते हैं।"

 

Content Writer

suman prajapati