रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में स्वरा ने किया ट्वीट तो हो गईं ट्रोल, यूजर्स बोले ''लोग आपकी सोच के लिए आपसे नफरत करते हैं''

8/11/2020 11:51:51 AM

बॉलीवुड तड़का टीम.  एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बिवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कई बार एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर बुरी तरह ट्रोल भी हो जाती है। जैसा कि हाल ही में एक बार फिर देखने को मिल रहा है।  दरअसल स्वरा ने सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के समर्थन में एक ट्वीट किया, जिसको लेकर वो यूजर्स की नजरों में आ गई और ट्रोल होने लग गईं।


स्वरा भास्कर ने एनडीटीवी की न्यूज पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें लिखा हुआ था कि रिया चक्रवर्ती ने  'मीडिया ट्रायल' रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की।

 

एक्ट्रेस ने इस न्यूज पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ''रिया के साथ अजीब सा और खतरनाक मीडिया ट्रायल हो रहा है जो कि मॉब जस्टिस से प्रभावित है। उम्मीद करती हूं कि सुप्रीम कोर्ट इस पर ध्यान देगी और फर्जी न्यूज फैलाने वालों और साजिशों की कहानियां बनाने वालों पर रोक लगेगी। कानून को तय करने दीजिए।''


स्वरा के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ''गुप्त सूत्रों के अनुसार,'सुप्रीम कोर्ट तुम्हारे ट्वीट का इंतजार कर रहा था। इससे पहले, यह गुमराह हो सकता है लेकिन आपके ट्वीट के बाद वे निश्चित रूप से एक स्पष्ट निर्णय पारित करेंगे।''


एक ने लिखा, ''स्वरा चीजें अलग है। आपने जो भी संघर्ष किया है, वह बेकार है। एक एक्ट्रेस के रूप में आपको प्यार करने के बजाय, लोग आपकी सोच के लिए आपसे नफरत करते हैं। यह सिर्फ इन ट्रोल्स की बात नहीं है। सब करतें हें। ऑडियंस करती है आपको अपने बॉलीवुड दोस्तों से ही प्यार। अफ़सोस की बात है!''


अन्य ने लिखा, ''महिलाओं का समर्थन करना अच्छी बात है, लेकिन गलत का समर्थन करना नारीवाद या अच्छा काम नहीं है। कम से कम मीडिया मुंबई पुलिस की तरह सही काम करने की कोशिश कर रहा है । बिना सबूत के कुछ भी कानूनी नहीं है इसलिए चिंता क्यों करें। सत्य की जीत होगी।'' ऐसे ही कई यूजर्स ने स्वरा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी और उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की।


बताते चलें बीते सोमवार ईडीने रिया चक्रवर्ती से सुशांत मामले में दोबारा पूछताछ की थी। दूसरी बार उनसे पूरे 9 घंटे तक पूछताछ की गई। वहीं सीबीआई की टीम ने सुशांत के पिता और बहन से भी इस मामले में उनके घर में पूछताछ की। 
 

Edited By

suman prajapati