इजरायल को आतंकवादी देश बता स्वरा भास्कर ने फलस्तीन का किया सपोर्ट,लोग बोले-''अरे चाची कभी तो देश को अपने राजनीतिक हित से ऊपर रखो''

5/12/2021 3:36:26 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। अपने इन्हीं बयानों की वजह से वह किसी न किसी विवाद में फंसती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में स्वरा भास्कर ने इजरायल और फलस्तीन मामले पर ट्वीट किए।

हालांकि अपने इन ट्वीट्स के जरिए वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं। लोगों का मानना है कि स्वरा विवादों से जुड़ने की चाहत में ऐसे मुद्दों पर राय रखती नजर आ जाती हैं।

 

इजरायल और फलस्तीन के संघर्ष को लेकर स्वरा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- 'इजरायल एक रंगभेद करने वाला राष्ट्र है, इजरायल एक आतंकवादी राष्ट्र है, #AlAqsa #FreePalestine


अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा-' #Palestine और फलस्तीनियों के लिए न्याय की पहल सिर्फ इस्लामिक पहल नहीं है... या फिर ये सिर्फ इस्लामिक होना नहीं चाहिए... ये सबसे पहले साम्राज्यवाद विरोधी, औपनिवेशिक विरोधी, रंगभेद विरोधी पहल है और इसलिए ये हम सभी के लिए चिंता का विषय होना चाहिए, नॉन मुस्लिम्स के लिए भी।'

स्वरा के इन ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा-'स्वरा बस विवादों में कूदना चाहती हैं और वो कुछ ऐसा चुनती हैं जो हमारी पहुंच से बाहर होना चाहिए।'

 

वहीं एक अन्य ने लिखा-अरे चाची जी प्रणाम, अब क्यों भारत के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहने वाले मित्र देश को कोस रही हैं और कश्मीर मुद्दे पर हमेशा पाकिस्तान का साथ देने वाले फिलिस्तीन का पक्ष ले रही हैं? कभी तो अपने देश को अपने राजनीतिक हित से ऊपर रखो। पर आपसे ये उम्मीद कुछ ज्यादा है। देखें यूजर्स के ट्वीट


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Content Writer

Smita Sharma