ट्रोलिंग से परेशान स्वरा भास्कर का बयान- अगर मैं एक फूल की तस्वीर भी शेयर करुंगी तो लोग इसे मास्टरबेशन सीन से जोड़ देंगे

8/22/2021 5:35:58 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फिल्मों में अपने काम से ज्यादा अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों तालिबान आतंकियों से हिंदुत्व की तुलना वाले ट्वीट को लेकर स्वरा बुरी तरह विवादों में घिर गई थीं। हालांकि एक ने तो उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट को लेकर ट्रोल करने वालों पर निशाना साधा है। 

 


स्वरा भास्कर का कहना है कि अगर वह एक फूल की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी तो लोग इसे लाइकर करने के बजाय उसे फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के मास्टरबेशन वाले सीन से जोड़ देंगे।


View this post on Instagram

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सोशल मीडिया एक वर्चअल पब्लिक प्लेस है जैसे सड़क और रेस्टोरेंट होते हैं लेकिन पब्लिक प्लेस में जैसी सभ्यता और शिष्टाचार बनाए रखा जाता है वह सोशल मीडिया पर नहीं होता है। मैं एक फूल की तस्वीर भी पोस्ट नहीं कर सकती क्योंकि लोग इसे लाइक करने के बजाय इसे वीरे दी वेडिंग के मास्टरबेशन वाले सीन से लिंक कर देंगे।'

 

 

 

स्वरा ने आगे लिखा, 'यह बेहद भद्दा और साइबर सेक्शुअल हैरसमेंट हैं मगर मुझे लगता है कि इसके आगे झुकना नहीं चाहिए और ऑनलाइन ट्रोलिंग के कारण मेरी उपस्थिति को सीमित नहीं किया जा सकता है। हम वर्चुअल पब्लिक प्लेस को नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल नहीं होने दे सकते।' 
स्वरा भास्कर का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर खूब कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
 

Content Writer

suman prajapati