घर नहीं बसाना चाहती स्वरा भास्कर! बोलीं- बच्चे के लिए ऐसे व्यक्ति से शादी नहीं करना चाहती, जिससे मैं प्यार नहीं करती

12/24/2021 4:50:39 PM

मुंबई. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनीं ही रहती है। बीते दिनों स्वरा ने सिंगल मदर बनने का फैसला किया था, जिसे सुनकर फैंस शोक हो गए थे। इस बात की हर तरफ चर्चा होनी लगी थी। लोगों ने एक्ट्रेस से कई तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए थे। स्वरा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कोई पूछ रहा है कि किससे शादी करोगी तो कोई इस बात की चिंता कर रहा है कि स्वरा कब शादी करेंगी। इस पर स्वरा का कहना है कि वे ऐसे इंसान से शादी करके घर नहीं बसाना चाहतीं, जिससे उन्हें प्यार नहीं है।

PunjabKesari
स्वरा ने इंटरव्यू में कहा- 'दो माता-पिता तभी आदर्श होते हैं जब वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और वो एक-दूसरे से सहमति रखते हैं। ऐसे बहुत से बच्चे हैं जो टूटे हुए परिवारों में बड़े होते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि सिंगल पैरेंट बनें और बच्चे की स्वस्थ वातावरण में परवरिश करें। हमारे समाज में सिंगल पैरेंट्स द्वारा बच्चे गोद लेने के कई अच्छे उदाहरण हैं। भगवान कृष्ण को देखें, उनका पालन-पोषण मां यशोदा ने किया था, जो उनकी बायोलॉजिकल मां नहीं थीं।'

PunjabKesari
स्वरा ने आगे कहा- यहां तक कि रानी लक्ष्मीबाई की ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई उनके दत्तक पुत्र ने की थी। हमारे पास हमारी संस्कृति, पौराणिक कथाओं और यहां तक कि रियल लाइफ में भी गोद लेने के बहुत सकारात्मक उदाहरण हैं। मुझे नहीं लगता कि कुछ भी आदर्श है, लेकिन माता-पिता जो अपने बच्चों से प्यार करते हैं और उनका समर्थन करते हैं और बच्चे को सुरक्षित, पोषित, संरक्षित, अच्छी तरह से देखभाल करते हैं, वह सच में आदर्श है। विशेष रूप से भारत में, हमारे पास अपने बच्चों के लिए पैरेंट्स का एक मजबूत सपॉर्ट सिस्टम है। यहां बच्चे अपने दादा-दादी, चाचा-चाची, और कई अन्य रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ पले-बड़े होते हैं।'

PunjabKesari
इसके अलावा स्वरा ने कहा- 'मैं ऐसे व्यक्ति के साथ सिर्फ इसलिए घर नहीं बसाना चाहती क्योंकि मुझे बच्चा चाहिए, जबकि मैं उससे प्यार नहीं करती।' बता दें स्वरा ने बच्चा गोद लेने के लिए CARA के जरिए अडॉप्शन का प्रोसेस शुरू कर दिया है। स्वार ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'मैंने हमेशा से फैमिली और बच्चे की इच्छा की है। मुझे लगता है कि अडॉप्शन एक ऐसा रास्ता है, जिससे मैं अपने इस सपने को पूरा कर सकती हूं। लकी हूं कि हमारे देश में सिंगल औरतों को बच्चे गोद लेने की अनुमति है। मैंने इस दौरान कई कपल्स से मिली हूं जिन्होंने बच्चा गोद लिया।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News