फॉमूर्ला फिल्मों का दौर खत्म: स्वरा भास्कर

11/8/2016 9:44:49 AM

नई दिल्ली: अभिनेत्री स्वरा भास्कर का मानना है कि फॉर्मूला फिल्मों ने अपनी चमक खो दी है, यहां तक कि सलमान खान की फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अच्छी कहानी की जरूरत होती है।  

सलमान के साथ ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम कर चुकी स्वरा ने कहा, ‘‘चाहे ‘बजरंगी भाईजान’ हो या ‘सुलतान’ सलमान भी पहले अच्छी कहानियों की तलाश कर रहे हैं। फॉर्मूला फिल्मों का दौर खत्म हो गया है। किसी फिल्म में बड़े सितारों की मौजूदगी से अब उसकी सफलता सुनिश्चित नहीं होती।’’  

उन्होंने यहां चल रहे इंडियन लैंग्वेजेज फेस्टिवल (आईएलएफ) ‘समन्वय’ में बोलते हुए कहा, ‘‘70 या 80 के दशक में कला एवं समानांतर सिनेमा के बीच बना हुआ साफ अंतर अब गुजरे समय की बात हो गयी है।’’  स्वरा ने बॉलीवुड में ‘‘लैंगिक असमानता’’ के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘अगर आप मेहनताने में अंतर के बारे में बात कर रहे हैं तो यह काफी हद तक मौजूद है।’’  ‘रांझना’, ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने कहा, ‘‘अगर मैं आपसे कहूं कि ‘प्रेम रतन धन पायो’ में मेरे जितने ही दिन काम करने वाले एक अभिनेता को मुझसे तीन गुना अधिक पैसे दिए गए तो आप क्या कहेंगे। मैं इससे हैरान थी और अब भी हूं।’’