खौफनाक मंजरः जान बचाने के लिए जद्दोजहद करते अफगानिस्तानियों को देख टूटा स्वरा भास्कर का दिल
8/16/2021 3:39:37 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. अफगानिस्तान में तालिबान खुलेआम अपना कब्जा जमा रहा है। वहां बेहद भयावह माहौल हो गया है। लोग भी अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़ कर भाग रहे हैं। अफगानिस्तान की सड़कों और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मची हुई है। यह मंजर देख बॉलीवुड स्टार्स का भी दिल दहल गया है। वह सोशल मीडिया के जरिए इस पर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस मंजर का वीडियो शेयर किया है।
स्वरा भास्कर ने अफगानिस्तान ने खौफनाक मंजर के वीडियो को रीट्वीट करते हुए दिल टूटने वाली इमोजी शेयर कीं। शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अपनी जान बचाने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर हजारों लोगों का हुजूम जमा हो गया है। वहीं एयरपोर्ट अधिकारी लोगों से बाहर निकलने की गुजारिश कर रहे हैं। यह दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 16, 2021
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP: देहरादून के प्रेमी युगल ने मुजफ्फरनगर में खाया जहर, प्रेमी की मौके पर मौत... युवती की हालत गंभीर
