विवादों में फंसने के बाद कंगना संग काम करने से पीछे हटे दो डिजाइनर्स, खुश हुईं स्वरा बोलीं- ऐसे ही जमे रहो दोस्तो
5/5/2021 11:11:22 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद कंगना को विवादित ट्वीट कर भारी पड़ गया। उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया, जिसके बाद एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में आ गईं। वहीं दो डिजाइनर्स ने कंगना के साथ काम बंद करने को लेकर बयान जारी किया और उनसे जुड़ी सभी पोस्ट को हटाने की भी बात कही है। कंगना को लेकर इस फैसले के बाद कई यूजर्स ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया तो कई नाराजगी जता रहे हैं। वहीं अब इस पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने और उन पर केस दर्ज होने के बाद डिज़ाइनर आनंद भूषण ने ट्विटर पर एक बयान जारी करते हुए लिखा- 'आज हुई कुछ विशेष घटनाओं के मद्देनजर, हमने फैसला किया है कि अपने सभी सोशल मीडिया चैनलों से कंगना रनौत से संबंधित सभी तस्वीरों को हटा देंगे। भविष्य में भी हम कभी कंगना के साथ काम ना करने की शपथ लेते हैं। एक ब्रैंड के तौर पर हम नफरत भरी स्पीच को सपोर्ट नहीं करते।'
वहीं डिज़ाइनर रिमझिम दादू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- हम अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कंगना से जुड़ी सभी पिछली फोटोज़ को हटा रहे हैं और भविष्य में उनके साथ किसी तरह का काम ना करने की शपथ ले रहे हैं।'
यूजर्स डिजाइनर्स के ऐसे ऐलान पर ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'यह देखकर सुखद आश्चर्य हुआ। नफरत भरी स्पीच और सीधे-सीधे नरसंहार का आह्वान करने का विरोध करने के लिए आनंद भूषण और रिमझिम दादू आपको सलाम। ऐसे ही डटकर जमे रहो दोस्तों।'
Pleasantly surprised to see this! Kudos to you @AnandBhushan & #RimzimDadu for calling out hate speech and incitement to genocide in a direct manner! Stand tall you guys! ♥️ pic.twitter.com/G1Gd82bbmL
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 4, 2021
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!