लग गई हल्दी..रच गई मेहंदी..प्री-वेडिंग फंक्शन से सामने आई स्वरा-फहाद की तस्वीरें, DJ नाइट में ट्विनिंग किए दिखा कपल
3/13/2023 1:22:32 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले महीने फहाद अहमद संग गुपचुप शादी के बाद अब एक्ट्रेस अपने दोस्तों और फैमिली के बीच धूमधाम से सात फेरे लेने जा रही है। एक्ट्रेस के घर पर प्रीवेडिंग की रस्में चल रही हैं। हाल ही में उनकी हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
स्वरा भास्कर ने प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
हल्दी की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्वरा और फहाद उबटन से खूब लिपटे नजर आ रहे हैं।
हल्दी के बीच कपल ने गुलाल से खूब होली भी खेली। दोनों एक दूजे के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही रविवार की शाम स्वरा भास्कर की मेहेंदी सेरेमनी हुई।
मेहंदी सेरेमनी में एक्ट्रेस ने ओरेंज कलर की ड्रेस पहनी और हाथों पर शोहर के नाम की मेहंदी रचवाई।
वहीं फहाद ने भी मेहंदी डिजाइनर वीना नागड़ा से शगुन की मेहंदी रखवाई।
इसके अलावा स्वरा भास्कर की संगीत नाइट से भी तस्वीर सामने आई है। संगीत सेरेमनी में एक्ट्रेस ने पति से मैचिंग करता ग्रीन कलर का लहंगा पहना। मैचिंग कलर में ट्विनिंग किए कपल बेहद खूबसूरत लगा।
बता दें, स्वरा भास्कर ने 16 जनवरी को समाजवादी पार्टी की यूथ विंग समाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज रजिस्टर की थी। मैरिज रजिस्टर करने के बाद दोनों ऑफिस के बाहर एक साथ नजर आए थे।