करीना के सपोर्ट में आई एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, बेटे ''जहांगीर'' के नाम पर बवाल मचाने वालों को बोलीं- तुम सबसे बड़े गधे हो
8/11/2021 4:19:16 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपने दूसरे बेटे के नाम को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में लॉन्च की गई बुक में बेबो ने अपने दूसरे बेटे के नाम का खुलासा किया था। उन्होंने अपने छोटे बेटे का नाम जहांगीर अली खान रखा है। सैफ-करीना के छोटे नवाब का ये नाम लोगों को भाया नहीं और इसके लिए उन्हें ट्रोल करने लग गए। इन सब के बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर करीना के सपोर्ट में आ गई हैं।
स्वरा ने करीना के छोटे बेटे के नाम जहांगीर की आलोचना करने वालों की जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'किसी दंपती ने अपने बच्चों के नाम रखे हैं, और वे दंपती आप नहीं हैं - पर आपकी इस पर राय है कि नाम क्या हैं और क्यूं हैं और आपके दिमाग में ये एक मुद्दा है; जिससे आपकी भावनाएं आहत हैं, तो आप इस दुनिया के सबसे बड़े गधों में एक हैं।'
किसी दम्पति ने अपने बच्चों के नाम रखे हैं, और वो दम्पति आप नहीं हैं - पर आपको इसपर राय है कि नाम क्या हैं और क्यूँ हैं और आपके दिमाग़ में ये एक मुद्दा है; जिस से आपकी भावनाएँ आहत हैं…. तो आप इस दुनिया के सबसे बड़े गधों में एक हैं! 🙄🙄🙄 #Jehangir #mindyourownbusiness
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 11, 2021
स्वरा का ये ट्वीट सोशल साइट पर आते ही वायरल हो गया और लोग कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें, करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बेटे जहांगीर को 21 फरवरी,2021 को जन्म दिया था। इससे पहले उनके एक बेटा तैमूर अली खान है। जो अपनी क्यूटनेस के मामले मे सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहता है।