भयावह, भीषण और दुखद...दिल्ली के श्रद्धा हत्यकांड पर खौला स्वरा भास्कर का खून, बोलीं-राक्षस को कड़ी से कड़ी सजा मिले
11/15/2022 1:34:22 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. दिल्ली के श्रद्धा हत्यकांड ने लोगों का दिल दहला दिया है।लिव-इन-पार्टनर आफताब ने जिस तरह बेहरमी से अपनी प्रेमिका की श्रद्धा हत्या की, उसे सुन सबका दिल कांप गया है और लोग इस दर्दनाक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस मामले पर रिएक्ट किया है और कहा कि ये वाकई डरा देने वाला है।
स्वरा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "यह मामला कितना भयावह, भीषण और दुखद है, इसके लिए कोई शब्द नहीं है। इस गरीब लड़की के साथ भयानक विश्वासघात है जिसे वह प्यार करती थी और जिस पर वह भरोसा करती थी। आशा है कि पुलिस अपनी जांच तेजी से खत्म करेगी और आशा करती हूं कि इस राक्षस को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।''
क्या है मामला
मुंबई की रहने वाली श्रद्धा नाम की लड़की आफताब अमीन संग लिव-इन-रिलेशनशिप में थीं, जिसे उसके बॉयफ्रेंड दिल्ली में लाकर मार दिया। श्रद्धा को मौत के घाट उतारने के बाद आफताब ने उसकी लाश के 35 टुकड़े कर दिए। हत्या करने के बाद आरोपी आफताब ने लाश के टुकड़े रखने के लिए नया फ्रिज तक खरीदा और अगरबत्ती जलाकर रखता था ताकि बदबू न हो सके। पुलिस ने बताया कि दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी। आरोपी आफताब को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चीन ने साई और मैक्कार्थी की भेंट पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी

अमेरिका, रूस ने ‘न्यू स्टार्ट’ संधि के तहत दी जाने वाली परमाणु हथियार जानकारी साझा करना किया बंद

पश्चिम बंगाल के राजभवन के दरवाजे आम लोगों के लिए खुलेंगे

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त