सोशल मीडिया पर छिड़ी स्वरा और अशोक पंडित के बीच बहस, ट्वीट कर इस तरह कसे एक दूसरे पर तंज
5/23/2020 10:29:39 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाकी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अक्सर हर मुद्दे पर अपनी बात स्पष्ट तौर पर सामने रखती हैं, फिर उसके लिए उन्हें वाहवाही मिले या ट्रोल होना पड़े, उसकी जरा प्रवाह नहीं करतीं। हाल ही में स्वरा और प्रोड्यूसर अशोक पंडित के बीच ट्विटर पर बहस हो गई, जिसके चलते वो सुर्खियों में बनी हुईं हैं।
दरअसल, स्वरा भास्कर ने बीते दिनों एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गाँव वापिस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहां हैं, पूरा डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे!
अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गाँव वापिस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहाँ हैं पूरा डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे! https://t.co/twAbF2ZowT
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 21, 2020
ये ट्वीट देखते ही अशोक पंडित ने निशाना साधते हुए लिखा, "आपने तो खुद कागज दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से मांग रही हैं! इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है? चलिए कोई बात नहीं. देर आए दुरुस्त आए!"
वहीं स्वरा भास्कर भी कहां चुप रहने वाली है। अशोक का ऐसा रिएक्ट देख एक्ट्रेस ने फिर ट्वीट किया, अशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यों करते रहते हैं? बहुत क्रीपी है और ऐसा लगता है कि आप मुझसे obsessed हैं! आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अपनी थोड़ी इज़्ज़त करिए और मैं NRC-NPR के लिए काग़ज़ दिखाने के ख़िलाफ़ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं! #CommonSenseअशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यूँ करते रहते हैं? बहुत creepy है & ऐसा प्रतीत होता है कि आप मुझसे obsessed हैं! आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अपनी थोड़ी इज़्ज़त करिए! Also, मैं NRC-NPR के लिए काग़ज़ दिखाने के ख़िलाफ़ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं! #CommonSense 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 https://t.co/1Vl1q28b7G
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 22, 2020