कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के स्पोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर, बोलीं- ''यह बेहद दुखद और शर्मनाक, हमें माफ करना

11/29/2021 12:16:14 PM

मुंबई. स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी इस समय काफी निराश हैं। 28 नवंबर को बेंगलुरु के गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में होने वाला मुनव्वर का शो 'डोंगरी टू नोव्हेयर' कैंसल कर दिया गया। रविवार को शहर की पुलिस ने आयोजकों को 'कानून और व्यवस्था' के मुद्दों का हवाला देते हुए इसे बंद करने के लिए कहा। फारूकी ने शाम 5 बजे गुड शेफर्ड शो में परफॉर्म करना था, शो कैंसल होने के बाद मुनव्वर ने पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयान किया था। इसके बाद अब स्वरा भास्कर, मोहम्मद जीशान अयूब और कमीडियन कुणाल कामरा सहित कई लोगों ने मुनव्वर को सपोर्ट किया है। 


स्वरा भास्कर


एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने मुनव्वर को सपोर्ट करते हुए लिखा- 'नफरत और कट्टरता का प्रोजेक्ट हमेशा एक मुखर, तार्किक, पढ़े-लिखे और प्रतिभाशाली 'अन्य' से नफरत करती है जो लोगों से अपनी पहचान से परे जुड़ते हैं। कोई गलती मत करना मुनव्वर, उमर खालिद और अन्य। ऐसी मुखर मुस्लिम हमेशा हिंदुत्व के लिए खतरा हैं।' 


एक अन्य ट्वीट में स्वरा ने लिखा- 'यह बेहद दुखद और शर्मनाक है कि एक समाज के तौर पर हमने कैसे ऐसी बदमाशी को नॉर्मल समझ लिया है। हमें माफ करना मुनव्वर।'


मोहम्मद जीशान अयूब


एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'एक समाज के तौर पर हम एक बार फिर फेल हो गए। लेकिन मुनव्वर भाई, उम्मीद मत छोड़ो... तुम्हें जल्द स्टेज पर वापस देखने की इच्छा रखता हूं।'


मुनव्वर ने पोस्ट शेयर कर लिखा था-  'नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया। मेरा हो गया अब अलविदा अन्याय' साथ ही उन्होंने जिक्र किया कि 2 महीनों में धमकी की वजह से उनके 12 शो कैंसिल हुए हैं।


बता दें, इस साल की शुरुआत में फारूकी को एक कॉमेडी शो के दौरान "हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने" के आरोप में एक महीने तक जेल काटनी पड़ी थी। इसके अलावा पिछले महीनों में अन्य शहरों में कॉमेडियन के पहले से निर्धारित कई शो भी रद्द कर दिए गए थे।

Content Writer

Parminder Kaur