रम्यूर्ड BF अर्सलान संग अनुष्का रंजन की बैचलर पार्टी में पहुंची ऋतिक की Ex वाइफ सुजैन, अली गोनी के भाई के साथ पोज देती आई नजर
11/18/2021 4:02:24 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान अक्सर अपने रम्यूर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है, जहां दोनों एक-साथ खूब मस्ती करते नजर आते हैं। हाल ही में इस कपल को दोस्त अनुष्का रंजन की बैचलर पार्टी में देखा गया। इन तस्वीरों को लेकर सुजैन और अर्सलान एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं।
सोशल मीडिया पर बैचलर पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें अनुष्का और आदित्य सील अपने गैंग के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। एक ग्रुप फोटो में सुजैन और अर्सलान को एक साथ पोज करते हुए देखा जा सकता है। इस बैश में सुज़ैन खान रेड एंड व्हाइट आउटफिट पहने हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आईं। वहीं उनके पीछे अर्सलान गोनी भी पोज देते नजर आए।
बता दें, सुजैन और अर्सलान पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। इस जोड़े को हाल ही में सुजैन के बर्थडे बैश में शामिल होने के बाद गोवा से मुंबई लौटते हुए देखा गया था। सुजैन के बर्थडे पर खास अर्सलान ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा नोट लिखा था।
उन्होंने लिखा था- ‘हैप्पी बर्थडे डार्लिंग …. मैं प्रार्थना करता हूं कि आपका साल शानदार और शानदार जिंदगी रहे…. मैं अपने जीवन में सबसे अच्छा दिल आया हूं। और यह एक महान चित्र है। भगवान आपको वह सब कुछ प्रदान करें जो आप चाहते हैं। ढेर सारा प्यार।’
रिपोर्ट के मुताबिक सुजैन, अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी दोनों एक दूसरे को करीब एक साल से जानते हैं। दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसी दौरान इनके बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में आ गए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ट्रैफिक नियम तोड़ने में अव्वल ई-रिक्शा वाले, न यात्रियों की जान की परवाह न कानून का डर

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह

यूपी में Congress को 5 से ज्यादा सीट देने के मूड में नहीं सपा, पानी में उतरने से पहले ही डूब न जाए I.N.D.I.A. की नाव…VIDEO

उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति कितनी संजीदा, स्वैच्छिक रक्तदान में देशभर में बनाया रिकॉर्ड