अली गोनी के भाई अर्सलान संग रिलेशन की खबरों के बीच एक्स हसबैंड ऋतिक संग सुजैन खान की मूवी डेट, देखें एक्स कपल की ये तस्वीरें
3/27/2021 12:55:32 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान की राहें चाहे अब अलग हो गई हैं लेकिन इस एक्स कपल को अक्सर बच्चों संग एक साथ स्पाॅट किया जाता है। हाल ही में ऋतिक और सुजैन को बेटे ऋदान और ऋहान के साथ मूवी डेट पर स्पाॅट किया गया।
यहां दोनों बच्चों के साथ हॉलीवुड मूवी 'गॉडजिला वर्सेज कोंग' फिल्म देखने पहुंचे थे। इस दौरान सुजैन ब्लैक कलर काबॉडीकॉन ड्रेस पहना हुआ था।उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप से पूरा किया है।
उनका नया हेयर स्टाइल देखने लायक था। इसके साथ उन्होंने सफेद स्नीकर्स भी पेयर किए थे। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप से पूरा किया है। वहीं ऋतिक ब्लैक टी-शर्ट, पैंट में कैजुअल लुक में दिखाई दिए।
उन्होंने कैप और चश्मा भी पहना हुआ था। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सबने चेहरे पर मास्क लगाया था। सिनेमाघर के बाहर पैपराजी ने जब ऋतिक को स्पॉट किया तो उन्होंने सुजैन और बच्चों के साथ पोज दिए।
ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाई हुई हैं। तमाम खबरें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनमें दावा किया जा रहा है कि सुजैन एक्टर अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं।
दोनों को अक्सर एक साथ पार्टी करते देखा जाता है। कुछ दिन पहले ही दोनों की पार्टी करते की तस्वीर सामने आईं थी,जिसमें उनके साथ एकता कपूर, अली गोनी, जैस्मिन भसीन समेत कई स्टार्स थे। सुजैन खान एक जानी मानी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
रिश्ता शर्मसार! किशोरी से चाचा अखिलेश ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

Recommended News

Chapra News: संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

CCTV ने बचाई महिला की जान! 6 लाख में पत्नी की हत्या की दी सुपारी, किलर ने पति को ही मारा डाला

UPI ट्रांजैक्शन नवंबर में 17.4 लाख करोड़ रुपए के नए हाई पर, FASTag से भी जमकर हुआ लेनदेन

शिक्षा विभाग में 84 सीनियर असिस्टैंट बने सुपरींटैंडैंट, पदोन्नति आदेश जारी