सुष्मिता सेन का खुलासा, बोलीं- ''आइटम सॅान्ग पर परफॅार्म करने के लिए कहने पर मेरे मैनेजर मुझे पागल समझते थे, उन्होंने मुझे छोड़ दिया था''

2/25/2022 11:38:26 AM

मुंबई. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने पुराने दिनों को याद किया है और बताया कि आइटम सॅान्ग करने पर उनके मैनेजर उन्हें पागल समझते थे।

PunjabKesari
सुष्मिता ने कहा- 'जब मैं 22 साल की थी और आइटम सॅान्ग पर परफॅार्म करना चाहती थी, तो मेरे मैनेजर मुझे मना कर देते थे। इतना ही नहीं वो मुझे पागल समझते थे कि मैं आइटम नंबर पर काम करना चाहती हूं। क्योंकि उससे रेपुटेशन की धज्जियां उड़ जाती है। जबकि ऐसा नही था। जब भी वो मैनेजर को कहती कि तुम्हें लगता है कि आइटम नंबर करना एक बैड आइडिया है, तो उनके मैनेजर उनको ये बोलकर काम नहीं करने देते कि तुम इस इंडस्ट्री में नई हो और हम बहुत पुराने हैं, इसलिए हम तुमसे ज्यादा अनुभवी हैं।'

PunjabKesari
सुष्मिता ने आगे कहा- 'जब मैंने आइटम नंबर किए तो मेरे पास दो मैनेजर थे, जिन्होंने मुझे छोड़ दिया क्योंकि वह उस समय सोचने लगे थे कि मैं पागल हूं कि मैं एक आइटम सॉन्ग करने के लिए हां कह रही हूं, और आप मुझे एक पूरी फिल्म में लेने की कोशिश कर रहे थे।'  

PunjabKesari
बता दें सुष्मिता ने फिल्म जोर में, 'मैं कुड़ी अंजानी हूं' और फिजा में 'महबूब मेरे', सिर्फ तुम में 'दिलबर दिलबर' जैसे हिट गानों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिन्हें काफी पसंद भी किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Related News

Recommended News