बुआ सुष्मिता सेन के गाने ''चुनरी-चुनरी'' को एंजाॅय करती दिखीं नन्हीं जियाना, एक्ट्रेस बोलीं-''मेरी जान..

2/8/2022 4:36:54 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा इन दिनों छोटे पर्दे से दूर अपनी मदरहुड लाइफ एंजाॅय कर रही हैं। चारू ने बीते साल ही प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम जियाना है। बीते दिनों ही चारू ने अपनी लाडली का चेहरा फैंस को दिखाया था।

PunjabKesari

अब चारु असोपा ने  एक प्यारी सी क्लिप शेयर की है जिसमें नन्हीं जियाना नजर आ रही हैं।  

View this post on Instagram

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

 

इंट्रेस्टिंग बात यह है कि वीडियो में जियाना बुआ सुष्मिता सेन का गाना 'चुनरी-चुनरी'बज रहा है जिस पर बेबी रिएक्ट कर रही हैं।

 

 

PunjabKesari

चारु ने लिखा-' बुआ की जान बुआ के गाने के मजे ले रही है।'  चारु के इस पोस्ट पर सुष्मिता सेन ने भी प्यार लुटाया है। सुष्मिता सेन ने लिखा-'बुआ की जान जो है...अच्छा बहुत कुछ मिस हो रहा है।' इस पर चारु ने जवाब दिया-'आपको भी मिस कर रही हूं बुआ।'

View this post on Instagram

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

राजीव सेन और चारु असोपा ने बीते साल नवंबर में नन्हीं परी का स्वागत किया था। कपल ने  बेटी का नाम जिआना रखा है।उन्होंने बताया था कि नाम सुष्मिता की बेटी अलिसा सेन ने रखा था। चारु ने बताया था कि नाम का यह भी मतलब है कि इस बच्चे की रक्षा भगवान करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Related News

Recommended News