सुशांत सुसाइड केस में शेखर सुमन ने किए एक के बाद एक ट्वीट, बोले-''परिवार पूरी तरह से शांत है, मैं पीछे...''

7/16/2020 10:20:18 AM

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 1 महीने का वक्त बीत गया। सुशांत ने अपनी लाइफ को ऐसे क्यों खत्म किया,इसे लेकर अभी तक संस्पेंस बना हुआ है। पुलिस जहां इस मामले की जांच कर रही हैं। वहीं फैंस इस गुत्थी को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

एक्टर शेखर सुमन भी लगातार सीबीआई जांच का मांग के साथ आरोपियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं लेकिन इस बीच उनके एक के बाद एक लगातार 5 ट्वीट किए।

उनके इन ट्वीट्स ने लोगों के मन में कई सवाल तब खड़े कर दिए जब उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब वह इस केस से पीछे हट रहे हैं। शेखर ने अपने पहले ट्वीट में कहा-'अब तक मेरी आवाज को मजबूती देने के लिए आप सभी का धन्‍यवाद। अब मुझे पीछे हटने की अनुमति दीजिए क्योंकि परिवार पूरी तरह से शांत है और इससे मैं असहज हो रहा हूं। मुझे लगता है कि यह उनका विशेषाधिकार है और हम सभी को उसका सम्‍मान करना चाहिए।'

इस ट्वीट के बाद उन्होंने फिर एक ट्वीट किया और कहा-'लेकिन मैं साइलेंट फोर्स के तौर पर आप सभी के पीछे रहूंग। मैं सबसे ज्‍यादा खुश होउंगा जब सुशांत को इंसाफ मिलेगा। आप सभी का धन्‍यवाद उन्होंने अपने इस ट्वीट में सुब्रमण्‍यम स्‍वामी भी धन्यवाद कहा'

 

तीसरे ट्वीट में एक्‍टर ने कहा- 'मुझे नहीं पता कि हमारी कोशिशों का क्‍या फल मिलेगा. लेकिन हम दुनिया को अपनी ताकत, एकता दिखाने में सक्षम हैं। सिस्‍टम को हिला सकते हैं और हम पर ध्‍यान देने के लिए मजबूर कर सकते हैं।'

 

ये ट्वीट्स देखने के बाद  जब लोगों ने उन्हीं से सवाल करने शुरू किए तो उन्होंने फिर एक ट्वीट किया और कहा-'मैं एकदम साफ कर दूं, मुझे किसी ने कोई धमकी नहीं दी है. मैं बैकआउट नहीं कर रहा हूं। मेरे कहने का मतलब था कि मैं बैक सीट ले रहा हूं। दोनों में बड़ा अंतर है। मैं साथ रहूंगा लेकिन परिवार आगे आए और कुछ बयान दें।'


इस मामले पर अपने पांचवे ट्वीट में शेखर ने लिखा- 'मैंने इस बारे में दोबारा सोचा और मुझे एहसास हुआ कि इतने सारे लोगों की भावनाओं को निराश नहीं कर सकता। मैं सामने से लड़ाई जारी रखूंगा। क्‍या हुआ अगर परिवार आगे नहीं आ रहा है। सुशांत पब्‍लिक फीगर था और हम उसके लिए लड़ रहे हैं।' बता दें कि सुशांत के निधन के बाद से वह लगातार कहते आ रहे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में नेक्सस है और शायद सुशांत भी उसका शिकार हुए हैं इसलिए ये मुद्दा जांच का है। शेखर सुमन ने सीबीआई की जांच की मांग के लिए लोगों से पॉलिटिकल सपॉर्ट मांगा है।

Smita Sharma