सुशांत सुसाइड केस में शेखर सुमन ने किए एक के बाद एक ट्वीट, बोले-''परिवार पूरी तरह से शांत है, मैं पीछे...''

7/16/2020 10:20:18 AM

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 1 महीने का वक्त बीत गया। सुशांत ने अपनी लाइफ को ऐसे क्यों खत्म किया,इसे लेकर अभी तक संस्पेंस बना हुआ है। पुलिस जहां इस मामले की जांच कर रही हैं। वहीं फैंस इस गुत्थी को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

PunjabKesari

एक्टर शेखर सुमन भी लगातार सीबीआई जांच का मांग के साथ आरोपियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं लेकिन इस बीच उनके एक के बाद एक लगातार 5 ट्वीट किए।

PunjabKesari

उनके इन ट्वीट्स ने लोगों के मन में कई सवाल तब खड़े कर दिए जब उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब वह इस केस से पीछे हट रहे हैं। शेखर ने अपने पहले ट्वीट में कहा-'अब तक मेरी आवाज को मजबूती देने के लिए आप सभी का धन्‍यवाद। अब मुझे पीछे हटने की अनुमति दीजिए क्योंकि परिवार पूरी तरह से शांत है और इससे मैं असहज हो रहा हूं। मुझे लगता है कि यह उनका विशेषाधिकार है और हम सभी को उसका सम्‍मान करना चाहिए।'

PunjabKesari

इस ट्वीट के बाद उन्होंने फिर एक ट्वीट किया और कहा-'लेकिन मैं साइलेंट फोर्स के तौर पर आप सभी के पीछे रहूंग। मैं सबसे ज्‍यादा खुश होउंगा जब सुशांत को इंसाफ मिलेगा। आप सभी का धन्‍यवाद उन्होंने अपने इस ट्वीट में सुब्रमण्‍यम स्‍वामी भी धन्यवाद कहा'

PunjabKesari

 

तीसरे ट्वीट में एक्‍टर ने कहा- 'मुझे नहीं पता कि हमारी कोशिशों का क्‍या फल मिलेगा. लेकिन हम दुनिया को अपनी ताकत, एकता दिखाने में सक्षम हैं। सिस्‍टम को हिला सकते हैं और हम पर ध्‍यान देने के लिए मजबूर कर सकते हैं।'

PunjabKesari

 

ये ट्वीट्स देखने के बाद  जब लोगों ने उन्हीं से सवाल करने शुरू किए तो उन्होंने फिर एक ट्वीट किया और कहा-'मैं एकदम साफ कर दूं, मुझे किसी ने कोई धमकी नहीं दी है. मैं बैकआउट नहीं कर रहा हूं। मेरे कहने का मतलब था कि मैं बैक सीट ले रहा हूं। दोनों में बड़ा अंतर है। मैं साथ रहूंगा लेकिन परिवार आगे आए और कुछ बयान दें।'

PunjabKesari
इस मामले पर अपने पांचवे ट्वीट में शेखर ने लिखा- 'मैंने इस बारे में दोबारा सोचा और मुझे एहसास हुआ कि इतने सारे लोगों की भावनाओं को निराश नहीं कर सकता। मैं सामने से लड़ाई जारी रखूंगा। क्‍या हुआ अगर परिवार आगे नहीं आ रहा है। सुशांत पब्‍लिक फीगर था और हम उसके लिए लड़ रहे हैं।' बता दें कि सुशांत के निधन के बाद से वह लगातार कहते आ रहे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में नेक्सस है और शायद सुशांत भी उसका शिकार हुए हैं इसलिए ये मुद्दा जांच का है। शेखर सुमन ने सीबीआई की जांच की मांग के लिए लोगों से पॉलिटिकल सपॉर्ट मांगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News