करण जौहर और आदित्य चोपड़ा से पूछताछ की संभावना कम, सुशांत के सुसाइड के बाद दोनों पर लग थे कई आरोप

7/16/2020 10:59:45 AM

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के दुनिया को अलविदा कहे एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है। मुंबई पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही हैं। अब तक इस मामले में 35 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस को पूछताछ में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि सुशांत ने सुसाइड क्यों किया। इसके साथ खबरें आईं कि जल्द ही मुंबई पुलिस सुशांत मामले की फाइल को बंद भी कर सकती है।

इसी बीच खबर आई थी कि पुलिस  धर्मा प्रोडक्शन के बॉस करण जौहर और यशराज फिल्म्स से मालिक आदित्य चोपड़ा से पूछताछ कर सकती हैं। लेकिन अब इस केस में करण जौहर और आदित्य चोपड़ा से कोई पूछताछ नहीं होगी।

ऐसा इसलिए हैं क्यों कि पुलिस ने अब तक जितने भी बयान लिए हैं उनमें से किसी ने भी करण जौहर के ऊपर सुशांत को परेशान करने का आरोप नहीं लगाया है, लिहाजा करण जौहर से पूछताछ की संभावना ना के बराबर है।

ऐसा ही कुछ आदित्य चोपड़ा के साथ भी है। आदित्य के खिलाफ किसी ने भी इस तरह की बयान बाजी नहीं की है कि उनकी वजह से सुशांत को किसी भी तरह का मानसिक अवसाद था। लिहाजा आदित्य चोपड़ा से भी पूछताछ की संभावना कम है।

ब्लाइंड न्यूज आइटम से परेशना थे सुशांत

पूछाताछ में ये जरूर सामने आया है कि सुशांत मीडिया में आने वाले ब्लाइंड न्यूज आइटम से परेशान हो जाते थे। उनके बारे में जो गलत खबरें छपती थी वो उनको बहुत आहत करती थी। हालांकि अभी तक इस थ्योरी का भी कोई कानूनी ग्राउंड पुलिस के पास तैयार नहीं हो पाया है जिससे साबित हो सके कि सुशांत ने इसी कारण आत्महत्या की।

Smita Sharma