''सुशांत के ल‍िए सत्‍याग्रह'': दिवंगत एक्टर को न्याय दिलाने के लिए जंतर मंतर पर धरना, बहन श्वेता ने लोगों से की खास अपील

10/2/2020 12:34:11 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में जब से ड्रग एंगल सामने आया है तब से ही आत्‍महत्‍या मामले की जांच एक अलग ही दिशा में चली गई है। ड्रग एंगल आने के बाद यह मामला सुशांत को न्याय दिलाने से ज्यादा कुछ और बन गया। सुशांत का केस एक तरह से ठंडे बस्ते में चला गया है। सीबीआई की इस कार्यवाही से सुशांत के परिवार के साथ-साथ उनके चाहने वाले भी काफी निराश हैं।

PunjabKesari

वहीं सुशांत की  बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के केस की जांच और इंसाफ के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रही हैं। श्वेता के इस कैंपेन को पूरी दुनिया में सुशांत के फैन्स ने काफी सपोर्ट किया है।

 

 

अब श्वेता ने गांधी जयंती के मौके पर सुशांत के फैन्स से दिल्ली के जंतर मंतर पर इकट्ठा होने की अपील की। श्वेता मे ट्वीट में लिखा- 'आज जंतर मंतर पर कैंपेन को जॉइन करें और सपोर्ट करें... ध्यान रखें मास्क जरूर लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग और स्थानीय कानूनों का पालन करें। आइए, सही सवाल उठाते हैं और सही के लिए खड़े होते हैं।' #Satyagrah4SSR #Revolution4SSR
 

Bollywood Tadka

क्या सुशांत को मिलेगा न्याय

इससे पहले सुशांत के बहनोई विशाल कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की। इसके साथ  उन्होंने लिखा- 'क्या हम मंजिल के करीब हैं? क्या सुशांत को न्याय मिलेगा? उसके मासूम चेहरे की यादें जागते वक्त और सपनों में हम पर हावी रहती हैं।'

PunjabKesari

फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी पर CBI का शिकंजा

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी शुक्रवार को सिद्धार्थ पिठानी का बयान दर्ज करेगी। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक जांच एजेंसी सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अभिनेता के फ्लैटमेट पिठाणी का बयान दर्ज कर सकती है। सीबीआई ने बयान दर्ज करने के लिए पिठाणी को समन किया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News