पटना में सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने निकाला कैंडल मार्च, लोगों ने कहा ''खत्म करो नेपोटिज्म...''
6/17/2020 1:26:24 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का बीते रविवार को निधन हो गया। एक्टर के असामयिक निधन का झटका हर किसी को लगा है। सुशांत की मौत के बाद उनके फैंस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है।
इस बीच सुशांत को याद करते हुए बिहार के पटना में लोगों ने श्रद्धांजलि दी। फैंस ने कैंडल मार्च निकालकर अपनी बात सामने रखी है। इस कैंडल मार्च के जरिए पटना के
लोगों ने बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म का विरोध किया है। सुशांत के कुछ प्रशंसक पोस्टर लेकर खड़े थे जिस पर लिखा था कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि 'हत्या' है। फैंस ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत बिहार के पटना के रहने वाले थे। इससे पहले पटना के ही दूसरी जगहों पर युवाओं ने करण जौहर का पुतला फूंककर आक्रोश भी व्यक्त किया था। प्रदर्शनकारियों ने मौत के पीछे बॉलीवुड में नेपोटिज्म को जिम्मेदार बताया।
बता दें कि सुशांत सिंह के मामले में पुलिस ने अभी तक 9 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। उनमें सुशांत के घर में साथ रहने वाले सिद्धार्थ पीठानी (क्रिएटिव कंटेट मैनेजर), दीपेश सावंत (घर की देखरेख करने वाले), सामान लाने वाला रसोइया, दोस्त महेश शेट्टी, पिता केके सिंह और तीन बहनों का बयान लिया गया है।
सुशांत सिंह राजपूत का कमरा चाबी वाले से खुलवाया गया था, पुलिस ने उसका बयान पहले ही ले लिया है। इसके अलावा पुलिस सुशांत की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड रेहा चक्रवर्ती का बयान जल्द ही दर्ज किया जाएगा। सुशांत और रेहा पिछले कई महीनों से अच्छे दोस्त थे। चर्चा ऐसी भी है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बसपा के प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व दयाचंद पहुंचे शिमला, बोले-प्रदेश में पार्टी को करेंगे मजबूत

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पलामू: TSPC के दो नक्सली गिरफ्तार, 50 हजार रुपए बरामद