बॉलीवुड छोड़ने की खबरों पर संजना संघी ने तोड़ी चुप्पी, बोली 'अरे अरे.. काफी कुछ गड़बड़ हो गया'
7/3/2020 11:17:26 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही हैं। अब तक पुलिस 30 लोगों को बयान दर्ज कर चुकी है। बीते दिनों इस मामले में पुलिस ने सुशांत की को-स्टार संजना संघी से 9 घंटे पूछताछ की थी। पुलिस को बयान दर्ज कराने के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वो अब मुंबई से दूर जा रही हैं। उनके इस पोस्ट के बाद लोगों को लगा शायद संजना ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है। लेकिन ऐसी खबरों पर हाल ही में उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
संजना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'अरे अरे.. काफी कुछ गड़बड़ हो गया मेरी पिछली स्टोरी से। अब जब मैं उसे पढ़ रही हूं तो मुझे एहसास हो रहा है कि ऐसा क्यों हुआ। मेरा ये मतलब नहीं था कि मुंबई शहर को हमेशा के लिए छोड़ कर जा रही हूं, ना ही मुंबई और ना ही किसी और चीज को। मैं अपने घर दिल्ली में फरवरी से ही हूं. बस यही मेरे कहने का मतलब था।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'जब कोरोना के बाद हालात थोड़े बेहतर होंगे तो हम सभी जिंदगी के हिसाब से आगे बढ़ेंगे। जहां मुझे एक्ट्रेस के तौर पर काम मिलेगा, मैं वहां जाउंगी। आप सभी की चिंताओं के लिए धन्यवाद। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।'
बता दे संजना ने मुंबई से जाते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, 4 महीने बाद आपके दर्शन हुए। मैं चली दिल्ली वापस। आपकी सड़कें कुछ अलग सी लगीं, सुनसान थीं, शायद मेरे दिल में जो दुख है, मेरे नजरिए को बदल रहे हैं। या शायद फिलहाल आप भी थोड़े दुख में हैं। मिलते हैं? जल्दी या शायद नहीं।'
काम की बात करें तो संजना बहुत जल्द सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में अहम किरदार में नजर आएंगी। सिनेमाघर बंद होने के चलते उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जॉन हॉपकिंस ने लगातार दूसरी बार भारतीय-अमेरिकी छात्रा को ‘दुनिया की सबसे मेधावी छात्रा’ घोषित किया

गुब्बारे के अवशेष चीन को लौटाने से अमेरिका ने किया इनकार

Chanakya Niti- आप भी बनना चाहते हैं मुकदर के सिकंदर, Follow करें आचार्य चाणक्य की ये नीति

चीन ने किया स्वीकार- लैटिन अमेरिका के ऊपर उड़ने वाले गुब्बारे उसके ही थे