Video: सुशांत सिंह राजपूत के पड़ोसी का खुलासा,13 जून की रात जल्दी बंद हो गई थी कमरे की लाइट,ऐसा पहले नहीं हुआ
8/23/2020 9:06:37 AM

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के केस में आए दिन कई खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई की टीम सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट में भी छानबीन कर रही है। टीम एक्टर के करीबियों से इस केस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल के बारे में जान रही है। इसी बीच सुशांत के पड़ोसी ने एक बड़ा खुलासा किया।
सुशांत के निधन के बाद से यह कहा जा रहा था कि उनकी मौत से पहली वाली रात घर में पार्टी हुई थी। हालांकि पड़ोसी ने इस बात को खारिज कर दिया। पड़ोसी ने बताया कि उस रात सुशांत के घर कोई पार्टी नहीं हो रही थी और उनके घर की लाइट साढ़े 10 बजे के करीब बंद हो गई थी।
इस दौरान पड़ोसी ने बताया- '13 जून की रात करीब 10.30 से 10.45 बजे के बीच सुशांत सिंह राजपूत के घर की सभी लाइट्स बंद हो गई थी। सिर्फ किचन की लाइट जल रही थी।'उन्होंने कहा- 'वह 4 बजे तक जागता था, लाइटें बंद नहीं होती थीं। जैसा आप कह रहे हैं कि उस दिन पार्टी थी, कोई पार्टी नहीं थी।'
सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा वाले फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। सुशां की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। शनिवार की दोपहर सीबीआई अपनी फोरेंसिक टीम के साथ सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंची। सुशांत के कुक नीरज और फ्लैट में उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी भी सीबीआई की टीम के साथ थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात