सुशांत की लास्ट फिल्म ''दिल बेचारा'' ऑनलाइन रिलीज करने से फैंस नाराज,बोले-''हम उसे आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं''
6/26/2020 3:13:51 PM

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज़नी + हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।ये बतौर डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की भी पहली फिल्म है। सुशांत के फैंस दिल बेचारा को फ्री में देख सकेंगे। लेकिन जब से इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने की घोषणा की गई है तब से लोग इस फैसले पर अपना गुस्सा जाहिर रह रहे हैं।
वे नहीं चाहते कि सुशांत की आखिरी फिल्म ऑनलाइन रिलीज हों। सुशांत के फैंस की यह मांग है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना चाहिए।एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा-'क्या दर्शकों की राय भी मायने रखती है?
हम बड़े पर्दे पर इस फिल्म को देखने का अनुरोध कर रहे हैं लेकिन कोई भी हमारी बात नहीं सुन रहा है। यह एक अनुरोध है जो सभी फैंस की ओर से है... हमें उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने से वंचित न करें।' एक यूजर ने लिखा प्लीज इस फिल्म को थियेटर पर रिलीज करें। एक यूजर ने लिखा-' भाई समझो यार उसकी लास्ट फिल्म है, ट्रिब्यूट अगले साल दे देना। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट पर फिल्म को थियेटर में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना संघी हैं। इस दोनों के अलावा फिल्म में सैफ अली खान भी है। सुशांत की ये फिल्म साल 2014 में आई हॉलीवुड रोमेंटिक फिल्म The fault in our star का हिंदी रीमेक है।The fault in our star साल 2012 में जॉन ग्रीन की इसी नाम से रिलीज हुई उपन्यास पर आधारित है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
चीन के जासूसी गुब्बारे ने सिर्फ अमेरिका को ही नहीं बल्कि भारत समेत कई देशों को बनाया निशाना: रिपोर्ट

Recommended News

अमेरिका अडिग व अखंड है: बाइडन ने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में कहा

यूक्रेन-रूस युद्ध: अमेरिका ने पोलैंड को 10 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री की अनुमति दी

गुब्बारा नष्ट किए जाने पर चीन ने कहा- ‘मजबूती से अपने हितों की रक्षा करेंगे’

चीन ने ऑस्टिन और जनरल वेई फेंघे के बीच फोन पर बातचीत का अनुरोध ठुकराया: पेंटागन