सुशांत की Ex-मैनेजर दिशा सालियान के दोस्त स्टीव पिंटो की मौत, बड़े नामों पर कई बार किया था इशारा!

9/4/2020 1:48:16 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई लगातार 15 दिनों से जांच कर कर रही है। पूछताछ के दौरान किसी के भी बयान मैच न होने के कारण सीबीआई का शक गहराता जा रहा है। अब सीबीआई ने सुशांत के में जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। बता दें सीबीआई ने दिशा सालियान सुसाइड मामले की भी जांच करनी शुरू कर दी है। हाल ही में सुनने में आया है कि दिशा सालियान के खास दोस्त स्टीव पिंटो की कार एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है।


बता दें  स्टीव पिंटो दिशा सालियान के बेहद करीबी दोस्त थे और वो दिशा के निधन से काफी टूट गए थे। उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर इशारों-इशारों में कुछ कहने की कोशिश भी की थी। स्टीव पिंटो के निधन की खबर से फैंस काफी हैरान है और उनका कहना है कि किसी ने उन्हें जानबूझ कर मारने की कोशिश की है। 


स्टीव पिंटो के सोशल मीडिया पोस्ट को खंगालने पर पता चला है कि उन्होंने अपनी बात खुलकर कहने की बजाए हैशटैग के जरिए रखने की कोशिश की थी और इशारों-इशारों में स्टीव पिंटो ने सूरज पंचोली, महेश भट्ट, करण नार्वेकर और सलमान खान का नाम लिया था।


View this post on Instagram

#bombay #duck #dhak #kolkata #train #mystery #mackerel #fry #i #wanna #die #no #use #corrupted #world #good gas #foodporn #share #food #underprivileged #blessing #dog #god #viral #world #india #ncp @pawarspeaks #sir #humanity #money #evil

A post shared by Steve Pinto (@steve.pinto.37) on

मिली जानकारी के मुताबिक स्टीव की मौत एक डेढ़ महीने पहले यानि जुलाई में ही हो गई थी। वो काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे। फिलहाल देखना ये होगा कि दिशा सालियान सुसाइड केस में जुटी सीबीआई की टीम क्या खुलासे करती है। 

 

View this post on Instagram

#parveenbabi #model #actress #highestpaid #shaan #majboor #deewar @amitabhbachchan @maheshbhattofficial #kabirbedi @dannydenzongpa #passedaway #alone #juhu #organ failed #nepal #diabetes #lol #depressing #bollywood #powerful #secrets #mystery #woh lame @mohitsuri #Best film #cinema #bollywood #viral #weightlossjourney #journalists #junagadhcity #property #babi

A post shared by Steve Pinto (@steve.pinto.37) on


 

suman prajapati