केस ने फिर बदला रुख: सामने आई सुशांत-रेहा की 36 मिनट की ऑडियो क्लिप, पैसों को लेकर हो रही थी बात

8/30/2020 12:30:23 PM

मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मामले की जांच इस समय सीबीआी कर रही है। अब हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है। जिसमें वो रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के साथ अपने भविष्य और पैसों को लेकर बात कर रहे हैं। न्यूज चैनल आज तक द्वारा शेयर किए इस ऑडियो क्लिप में सुशांत अपने रिटायरमेंट, बीमारी, बॉलीवुड छोड़ने जैसी बातें कर रहे हैं।

PunjabKesari

इसके साथ ही अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में भी बातें कर रहे हैं। इस डिस्कशन के लिए सुशांत के सभी वित्तीय अधिकारियों को भी बुलाया गया था। इसके साथ ही रिया चक्रवर्ती और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती भी हैं। ऑडियो में सुशांत कह रहे हैं 'मैं इस शहर से निकलना चाहता हूं।' साथ ही रिया सुशांत के पैसों को सेव करने की उनकी एफडी बनवाने की बात कर रही हैं।

PunjabKesari

मुंबई से निकलना चाहते हैं सुशांत

सुशांत ऑडियो क्लिप में बोल रहे हैं- 'मैं इस शहर से निकलना चाहता हूं। वहीं रिया बोल रही हैं पहले हम गोवा जाना चाहते हैं। एक-दो महीने वहां रहेंगे। उसके बाद हम फैसला करेंगे। ये अपने भविष्य को लेकर सोच रहा है। सुशांत बोलते हैं रिटायरमेंट जैसी चीजों के लिए कैसे होगा ये? मैं मदद चाहता हूं। रिया बोलती हैं ये सारी चीजें पैसों के लिए है। जो पैसे इसके पास है उसका रिटर्न क्या मिलेगा। सुशांत बोलते हैं कि मैं किसी प्राकृतिक जगह पर जाना चाहता हूं। रिया बोलती हैं पावना या ऐसी जगह, जहां मन को शांति मिले। हम एक या दो दिन पावना जाएंगे। और वहां देखते हैं कि कैसा महसूस होता है। मैं ज्यादातर वक्त इनके साथ रहना चाहती हूं। फिर हम इस घर से निकलने की बात करेंगे।'

PunjabKesari

वायरल ऑडियो क्लिप में रिया कह रही हैं कि, 'सुशांत को पैसे की एफडी तैयार करनी चाहिए। रिया बोल रही हैं-'मैं ये सब ऐसे चाहती हूं कि उदाहरण के तौर पर मैं वहां पर नहीं हूं, श्रुति और मिरांडा भी नहीं हैं और कोई नया शख्स सुशांत के साथ है। उसे सुशांत का कार्ड मिल जाए। पहली चीज तो मैं सुशांत से कहूंगी कि सारे पैसों की एफडी बना ले। हम सुशांत का सारा पैसा एफडी में रखेंगे। सुशांत के कार्ड में 10-15 लाख से ज्यादा नहीं होंगे। दूसरी बात जो पैसा सुशांत के पास है, जिससे सुशांत को ब्याज मिलता रहे। सुशांत की जमा पूंजी भी सुरक्षित रहेगी। सुशांत के दस्तखत के बिना कोई एफडी तुड़वा ना सके।' 

PunjabKesari

ऑडियो में सुशांत आगे कह रहे हैं- 'मैं केवल निवेदन करना चाहता हूं। हम ये सब कैसे खत्म कर सकते हैं और पैसा बचा सकते हैं। हां यहां पर मैं अपने दिमाग से लड़ रहा हूं। ये ही सबसे मुश्किल वक्त है जो मैंने कभी नहीं देखा है।' ऑडियो में रिया और सुशांत के अलावा भी अन्य आवाजें आती हैं उन्हीं में से एक कहता है, 'बुरे वक्त के समय ही प्राइवेट ट्रस्ट को बनाया जाता है। जहां पर व्यक्ति के सारे वित्तीय निर्णयों को ट्रस्ट से जुड़े लोगों को साथ में रखकर देखरेख की जाती है।'

PunjabKesari

इसके अलावा ऑडियो में सुशांत अपनी गाड़ियों को बेचने की बात भी करते हैं। जिस पर वहां बैठे अन्य लोगों में से कोई इस बारे में मना कर देता है। वो कहते हैं कि ये सही नहीं होगा। गाड़ी की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। वहीं सुशांत ये भी कहते हैं कि इस घर को वो अफॉर्ड नहीं कर पाएंगे। सुशांत की इस बात पर रिया कहती हैं कि अभी हमने जो पैसे डिपॉजिट किए हैं उससे कुछ महीने बीत जाएंगे। और आगे हम मकान मालिक से बात कर लेंगे।

PunjabKesari

इस ऑडियो को सुनकर कहा जा सकता है कि रिया सुशांत को वित्तीय सलाह देती रहती थीं। हालांकि उन्होंने इस बारे में मना किया है सुशांत के वित्तीय फैसले वो स्वयं की लिया करते थे। मीडिया में जिस 36 मिनट के ऑडियो क्लिप की बात कही जा रही है, उसकी बाॅलीवुड तड़का कोई साफ पुष्टि नहीं करता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News