जब सुशांत ने दोस्त को बताई थी आउटसाइडर और स्ट्रगलिंग की बात, लॉरेन गॉटलिब ने शेयर किए सालों पुरानी व्हॉट्सएप चैट
6/23/2020 10:50:22 AM

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक करीब एक हफ्ता हो गया है। सुशांत के निधन के बाद से ही उनके दोस्त सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी पुरानी यादें शेयर कर रहे हैं। अब सुशांत की खास दोस्त लॉरेन गोटेलिब ने सोशल मीडिया पर उनके साथ हुई वॉट्सऐप चैट शेयर की है। लॉरेन और सुशांत की ये चैट साल 2016 की है। इस चैट में सुशांत अपनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म की शूटिंग के बारे में बता रहे हैं। इसके अलावा सुशांत बता रहें हैं कि वह फिल्म इंडस्ट्री में किन चुनौतियों से जूझ रहे हैं। सुशांत अपनी दोस्त को बता रहे हैं कि उन्होंने फिल्म धोनी की शूटिंग पूरी कर ली है।
यह सितंबर तक रिलीज हो जाएगी। सुशांत ने बताया कि टीवी से फिल्म इंडस्ट्री में आना उनके लिए बहुत मुश्किल था। हालांकि, फिल्मों के चुनाव के कारण ही वह सफल हो सके। सुशांत ने लॉरेन से कहा 'अगर मुझ जैसा औसत दिखने वाला लड़का, जिसमें औसत टैलेंट है वो कर सकता है तो कोई भी कर सकता है। तुम्हारे पास सब-कुछ है। बस इस विश्वास रखो कि सब अच्छा होकर रहेगा।' एक्टर ने आगे कहा-'मैं केवल इसलिए अच्छा हूं, क्योंकि आसपास के ज्यादातर लोग औसत दर्जे के हैं। लेकिन अभी मुझे काफी लंबा सफर तय करना है।
इसके बाद अपने दोस्त का हौसला बढ़ाते हुए कह रहे हैं कि तुम बेहद टैलेंटेड हो।' इन स्क्रीनशाॅट को शेयर करते हुए लॉरेन ने लिखा-'आज, मैं आखिरकार सुशांत के साथ कई साल पुरानी वॉट्सऐप चैट को देख रही। जब मैंने ये चैट देखी तो मेरा दिल टूट गया, क्योंकि यह एक दूसरे के सपनों के लिए बहुत प्यार, दया और सच्चे समर्थन से भरा था!' लाॅरेन ने आगे लिखा-'मैंने सुशांत के साथ एक गहरा संबंध महसूस किया क्योंकि हम दोनों 'बाहरी' थे और मैंने उन्हें बहुत देखा! मैं इस चैट को शेयर करना चाहती थी! मैं अपने चारों ओर बहुत नफरत देख रही हूं।'
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर काफी बहस हो रही है। स्टार्स फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई सामने लेकर आ रहे हैं। अब क कंगना रनौत, रवीना टंडन, सोनू सूद जैसे कई स्टार्स ने इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म पर खुलकर बात की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल