रिस्ट्रिक्ट हुआ ट्विटर अकाउंट तो भड़के बिग बाॅस फेम विकास गुप्ता,पूछा- ''क्या ये सुशांत के लिए न्याय मांगने की सजा है''
10/10/2020 12:18:15 PM

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इन्हीं में से एक बिग बाॅस के एक्स कंटेस्टेंट और प्रोड्यूसर विकास गुप्ता हैं।
विकास ने हाल ही में सुशांत की मौत को मर्डर बताते हुए कई सारे ट्वीट किए थे। सुशांत मामले में किए ट्वीट के बाद अब विकास के अकाउंट पर रोक लगा दी गई। इस बारे में जानकारी देते हुए विकास गुप्ता ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा- 'मेरे फॉलोवर्स से कहा जा रहा है कि मेरा अकाउंट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित है। लॉगिन करने के लिए मुझे यह साबित करना होता है कि मेरा अकाउंट फेक नहीं है। मेरे अकाउंट पर 3 लाख 59 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। तो क्या आप ये समझाने में मेरी मदद करेंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है? क्या सुशांत सिंह राजपूत के केस में सच्चाई के लिए आवाज उठाना मुझे एक BoT बनाता है?'
इसके साथ ही विकास गुप्ता ने बताया है कि उनके पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है। इसको लेकर विकास ने ट्वीट किया- 'मेरे ट्विटर अकाउंट को रिपोर्ट किया जा रहा है और मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट तो मेरे हाथों से जा चुका है। मेरे पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट लॉस्टबाॅय जर्नी को इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया है तो मेरे नए अकाउंट पर मुझे फॉलो करें। मुझे अपनी नई आईडी के लिए सभी शुभकामनाएं दें।'
बता दें कि विकास गुप्ता और सुशांत सिंह राजपूत अच्छे दोस्त थे। विकास ने कुछ दिन पहले सुशांत की याद में जरूरतमंद बच्चों को खाना खिलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।विकास गुप्ता टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। बिग बॉस में अपने बेहतरीन खेल के चलते उन्हें मास्टर माइंड का खिताब दिया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

Importance of Water in Pooja Room: शुभ है पूजा घर में जल रखना, जानें क्या कहते हैं शास्त्र