"35-40 की उम्र के बाद एक किशोर का किरदार निभाना बेवकूफी है" सनी देओल

9/20/2019 1:28:17 AM

मुंबईः रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘‘पल पल दिल के पास'' को लेकर सनी देओल के बेटे करण देओल काफी सुर्खियों में हैं। सनी अपने बेटे करण देओल को लॉन्च करने के लिए तैयार है। आज करण की ये फिल्म रिलीज होने जा रही है। अपनी फिल्मी सफर के साथ साथ सनी देओल अपनी परिवारको जिम्मेवारी भी खूब अच्छे से निभाते है।

सनी ने कहा, ‘‘हम अपने परिवार से काफी जुड़े हुए हैं। इसके बारे में बात करते हुए मैं काफी भावुक हो जाता हूं। इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता। हम वैसे ही हैं। आदमी एक आदमी होता है। आपको एक छवि में जीने की जरूरत नहीं होती।''

उन्होंने कहा, ‘‘वे कहते हैं कि आदमी रोते नहीं। रोने का मतलब मजबूत या कमजोर होना नहीं है। यह भावनाओं का निकलना है। इसे क्यों रोकना?'' उनकी नई फिल्म आज यानि कि शुक्रवार को रिलीज हो रही है। सनी का मानना है कि एक तरोताजा और मासूम रोमांस केवल युवाओं में ही दिखाया जा सकता है। 

सनी ने कहा, ‘‘35-40 की उम्र के बाद एक किशोर का किरदार निभाना बेवकूफी है। युवाओं से ऐसे किरदार निकालना आसान होता है। हर कोई प्रेम कहानियां पसंद करता है। मैं प्रेम कहानियां पसंद करता हूं। ‘प्यार मेरा नशा है' यह सोशल मीडिया पर मेरा कैप्शन है।''

Pawan Insha