सनी देओल ने बेटे करण को गिफ्ट की शानदार ''लैंड रोवर डिफेंडर'' कार, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
5/20/2022 1:59:43 PM

मुंबई. एक्टर सनी देओल को एक्टिंग के साथ-साथ महंगी गाड़ियों का भी शौक हैं। एक्टर के गैराज में कई गाड़ियां हैं, अब इसमें एक ओर कार शामिल हो गई है। हाल ही में सनी ने नई शानदार 'लैंड रोवर डिफेंडर' कार का स्वागत किया है, हालांकि ये कार एक्टर ने अपने बेटे करण देओल के लिए खरीदी है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
'लैंड रोवर डिफेंडर' की कीमत 93 लाख रुपये है। सनी देओल की नई कार का नंबर 9657 है। इसका टोटल 27 होता है और 27 नवंबर उनके बेटे करण जन्मतिथि है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी के पास कई महंगी कारें हैं, जिनमें मर्सिडीज बेंज सिल्वर SL500 (करीब 1.15 करोड़ रुपए), ऑडी A8 कार (करीब 1.57 करोड़ रुपए), पोर्श केयेन कार (1.93 करोड़ रुपये) और लैंड रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी कार (कीमत 2.10 करोड़ रुपए) शामिल हैं।
काम की बात करें तो सनी बहुत जल्द फिल्म 'गदर 2' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ अमिषा पटेल नजर आएगी। वहीं करण के काम की बात करें तो उन्होंने 'पल पल दिल के पास' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद करण की एक और फिल्म आई थी जिसका नाम था वेल्ले।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
विद्युत विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू: करोड़ों के नुकसान का अनुमान

Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह