एक्टर से सांसद बने सनी देओल के लेटर से मचा बवाल, कांग्रेस ने बताया जनता से धोखा

7/2/2019 11:08:28 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. पंजाब के गुरदासपुर से सांसद चुने गए एक्टर सनी देओल के एक लेटर से हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल, सनी ने सोमवार को एक लेटर जारी किया है कि 'मैं गुरप्रीत पल्हरी को अपने प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त करता हूं ताकि वे संबंधित अधिकारियों के साथ मेरे संसदीय क्षेत्र से संबंधित बैठकों में भाग ले सकें'। इसका मतलब यह हुआ कि सनी गुरदासपुर की जनता से साल में दो-चार बार ही अब रूबरू होंगे। उनकी इस पोस्ट के बाद से हंगामा खड़ा हो गया है और कांग्रेस ने इसे जनता के साथ धोखा बताया है। आगे जानिए कौन हैं गुरप्रीत सिंह ...

सनी के इस फैसले से भाजपा के वर्कर और दिग्गज नेता भी हैरान हैं। गुरप्रीत सिंह मोहाली के रहने वाले हैं और उन्हें भी हलके संबंधी उतनी ही जानकारी है जितनी सांसद सनी देओल को। 

पेशे से लेखक और लाइन प्रोड्यूसर पलहेरी ने बताया कि यह पत्र 26 जून को जारी हुआ है। उन्होंने कहा, 'यह (नियुक्ति) स्थानीय मुद्दों के लिए है। यह गुरदासपुर के लोगों की 24 घंटे की सेवा में होने जैसा है।'

वहीं, इस पत्र के बाद कांग्रेसियों ने भाजपा सांसद पर तंज कसा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि क्या गुरदासपुर में मजाक चल रहा है, अपना प्रतिनिधि ही भेजना था तो सनी देओल उसे ही चुनाव लड़वा देते।

Smita Sharma