कोरोना काल में सुनील शेट्टी ने शुरू की नई पहल ''दवा भी दुआ भी'', जरूरतमंद मरीजों तक मुफ्त में पहुंचेंगी सही दवाइयां

6/7/2021 7:20:32 PM

मुंबई. कोरोना काल के केसों में कमी आई है, लेकिन अभी भी इसका प्रभाव पूरी तरह से कम नहीं हुआ है। स्टार्स लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद में लगे हुए हैं। अब एक्टर सुनील शेट्टी ने जरूरतमंद लोगों के लिए नई पहल शुरू की है। सुनील की नई पहल का नाम 'दवा भी दुआ भी' है। जिसके द्वारा जरूरतमंद लोगों तक सही दवाइयां पहुंचेगी। एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी नई पहल 'दवा भी दुआ भी' के बारे में लोगों को बताया है।

PunjabKesari
वीडियो में सुनील ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे है और कह रहे हैं- 'एक कम्युनिटी से बड़ी कोई ताकत नहीं है, बदलाव लाने की जो खोज रही है कि उसे क्या चाहिए। मैं 'दवा भी दुआ भी' का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, यह एक पहल है जो बीडीआर फार्मा और मेरी टीम एफटीसी टैलेंट ने शुरू की है। हम इससे ये कंफर्म करेंगे कि सही दवाएं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे।

सुनील ने आगे कहा- 'यह बहुत कठिन समय है। आज सभी को प्रार्थना और दवा की समान आवश्यकता है। मैं सुनील शेट्टी, बीडीआर फार्मास्युटिकल्स के कोलैबरेशन से एक नई पहल 'दवा भी दुआ भी' शुरू कर रहा हूं।'

PunjabKesari
बता दें इससे पहले सुनील फ्री ऑक्‍सिजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स उपलब्‍ध कराने की मुहिम में जुड़े थे और इस बात की जानकारी एक्टर सोशल मीडिया के जरिए दी थी। सुनील ने लिखा था- हम कठिन समय से गुजर रहे हैं लेकिन हमारे लोगों ने एक-दूसरे की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है जो कि उम्‍मीद की किरण है। सभी दोस्‍तों और फैंस से अपील है कि अगर मदद की जरूरत है, अगर आप जानते हैं कि किसी को सहायता चाहिए या अगर आप इस मिशन से जुड़ना चाहते हैं तो डायरेक्‍ट मैसेज करें। प्‍लीज इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाएं और लोगों की मदद करने में हमारी मदद करें।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News